Dark Mode
  • day 00 month 0000
Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ पर आटे के दीये से करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ पर आटे के दीये से करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

Karwa Chauth 2024 : अखंड सुहाग का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) इस बार 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निराहार रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत करती हैं। लेकिन करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat) से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर आप इस व्रत को पूरे विधि-विधान से कर पाएंगी, इससे आपको इस व्रत का पूरा लाभ मिलेगा।

 

आटे के दीये से पूजा करने का है विशेष महत्व

करवा चौथ की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पूजा में मिट्‌टी की बजाय हमेशा आटे से बनाए दीये का इस्तेमाल करें। व्रत आदि में इसका विशेष महत्व है। दरअसल आटे के दीपक को हिंदू धर्म (Hindu Religon) में शुद्ध और पवित्र माना जाता है। वास्तु के अनुसार आटे के दीपक प्रयोग किसी विशेष तरह की मनोकामना पूरी करवाने के लिए किया जाता है। करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। इसीलिए ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार आटे के दीये से पूजा करने को विशेष मान्यता दी गई है। कहते जिसकी लंबी उम्र की कामना से आटे का दीपक जलाते हैं, उन्हें यमराज की पीड़ा नहीं सहनी पड़ती। यही वजह है कि करवा चौथ में भी आटे का दीया जलाकर पूजा करने की बात कही जाती है। इसके अलावा करवा चौथ आटे का दीपक जलाने से करवा माता (Karwa Mata) और अन्नपूर्णा माता (Annapoorna Mata) खुश होती हैं। इस आटे के दीपक को संकट दूर करने वाला और प्रेम भावना बढ़ाने वाला माना जाता है।

 

आटे में हल्दी डालकर गूंथें, फिर दीये में घी डालकर करें प्रज्ज्वलित

इसके लिए करवा चौथ वाले दिन सुहागिन महिलाएं आटे में हल्दी डालकर गूंथें और फिर इसमें घी डालकर पूजा के समय प्रज्वलित करें। करवा माता से अपनी कामना करें। फिर चंद्रमा की पूजा के समय आटे के दीपक को छलनी में रखें। फिर चांद और पति की छलनी से देखें। कर्ज से मुक्ति, शीघ्र विवाह, नौकरी, बीमारी, संतान प्राप्ति, गृह कलह दूर करने, पति-पत्नी में विवाद, जमीन जायदाद, कोर्ट कचहरी में विजय प्राप्ति जैसी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए भी आटे का दीया जलाने का विधान है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?