Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jammu Kashmir election: जम्मू-कश्मीर में सरकार बना सकती है! एनसी-कांग्रेस गठबंधन

Jammu Kashmir election: जम्मू-कश्मीर में सरकार बना सकती है! एनसी-कांग्रेस गठबंधन

 

जम्मू-कश्मीर चुनाव में (Jammu Kashmir election) एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार शुरुवाती रुझानों में सरकार बनती हुई नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसी गठबंधन ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस-एनसी अभी 51 सीटों पर लीड कर रही है। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर काउंटिंग जारी है। जम्मू-कश्मीर के रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 51 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 26 सीटों पर लीड कर रही है. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस-एनसी ने पार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. वोटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी 20 मतगणना केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।

 

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के दफ्तर में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस जीत की तरफ अग्रसर होती नजर आ रही है। कांग्रेसी कार्यकर्त्ता पार्टी दफ्तर की तरफ रुख करते नजर आ रहे है कांग्रेस मुख्यालय में जीत का जश्न अभी से ही मनाया जाने लगा है. कांग्रेस हेडक्वार्टर में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में पटाखे उड़ाकर अपना जश्न मना रहे हैं। कार्यकर्ता एक-दूसरे को जलेबी-मिठाई खिला रहे हैं।

 

जम्मू-कश्मीर में सही साबित हो रहे है एग्जिट पोल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में एनसी-कांग्रेस भाजपा पर भारी साबित हो रही है जबकि हरियाणा में इस के उलट भाजपा सरकार बनती हुई नजर आ रही है। 

 

ECI चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कौन कितनी सीटों पर आगे
ECI यानी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन को बहुमत मिल गया है. कौन-कितनी सीटों पर आगे। 
नेशनल कॉन्फ्रेंस- 43
भाजपा-27
कांग्रेस-8
पीडीपी-2

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?