Israel Iran War : इजरायल का ईरान पर हमला शुरू, कई ठिकानों को बना रहा निशाना
- Renuka
- October 26, 2024
Israel Iran War : मिडिल ईस्ट (Middle East) में संघर्ष की स्थिति अब स्पष्ट रूप से उभरने लगी है। इजराइल ने ईरान पर हमला (attack) करना शुरू कर दिया है। जो हिजबुल्ला के प्रमुख नसरल्ला (Hezbollah chief Nasrallah) की मौत के बाद 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए मिसाइल हमले का जवाब है। इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने इस हमले की पुष्टि की है। जिसमें तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस हमले में इजराइल ने अपने 100 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया है। जो कि इसे और भी महत्वपूर्ण बना देता है।
ईरान ने किया था इजराइल पर हमला
ईरान (Iran) और इजरायल (Israel)के बीच लगातार संघर्ष चल रहा है। जिसमें 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर एक साथ सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। जिसका इजराइल ने अब प्रतिशोध लेना शुरू कर दिया है। इजराइल ने तेहरान (Tehran) और आसपास के क्षेत्रों में बमबारी की है और इसकी पुष्टि इजरायली सेना ने भी की है। सेना ने बताया कि यह कार्रवाई ईरान की तरफ से महीनों तक जारी रहे हमलों के जवाब में की गई है।
वहीं ईरान की स्थानीय मीडिया का कहना है कि- इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों (several military bases) को निशाना बनाया है। वहीं फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही इजराइल ने व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी।
IDF ने दी हमले की जानकारी
Israel Defense Forces (IDF) ने सोशल मीडिया (social media)पर इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि- ईरान शासन की ओर से इजरायल राज्य के खिलाफ महीनों तक जारी हमलों के जवाब में इजरायली रक्षा बलों ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 7 अक्टूबर से ईरान और उसके समर्थक सात अलग-अलग मोर्चों पर इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। जिसमें सीधे हमले भी शामिल हैं। IDF ने जोर देकर कहा कि- किसी भी दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाबी कार्रवाई का अधिकार है। वे इजरायल और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध (committed) हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..