Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत की नई हाइपरसोनिक मिसाइल, पाक चीन की उड़ी नींद

भारत की नई हाइपरसोनिक मिसाइल, पाक चीन की उड़ी नींद

चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल टेस्‍ट किया है। यह परीक्षण शनिवार की रात को ओडिशा के तट से किया गया है। इस मिसाइल की सबसे अहम बात यह है कि इसे भारत ने स्‍वदेशी तरीके से बनाया है। इसका पूरा श्रेय डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम म‍िसाइल परिसर हैदराबाद को जाता है। भारत ने आधुनिक ब्रह्मास्‍त्र कहे जाने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का यह टेस्‍ट ऐसे समय पर किया है जब हमारा देश चीन जैसे महाशक्तिशाली मिसाइल ताकत के साथ तनाव के दौर से गुजर रहा है। चीन के पास बहुत पहले से ही हाइपरसोनिक मिसाइल है। चीन हाइपरसोनिक मिसाइलों के जरिए अंतरिक्ष के रास्‍ते भी हमला करने में सक्षम है। आइए जानते हैं कि दुनिया में किन-किन देशों के पास हाइपरसोनिक मिसाइल है और ये क्‍यों इतनी अहम हो गई हैं...

 

हाइपरसोनिक मिसाइलें मैक 5 या उससे ज्‍यादा की स्‍पीड से ज्‍यादा की रफ्तार से हमला करती हैं। साथ ही हवा में अपना रास्‍ता बदलने में माहिर होती हैं। इस वजह से उन्‍हें किसी भी आधुनिक एयर डिफेंस सिस्‍टम से मार गिराना लगभग असंभव होता है। हाल के दिनों में यूक्रेन युद्ध में रूस ने बहुत बड़े पैमाने पर हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्‍तेमाल किया और जमकर तबाही मचाई है। इस भीषण युद्ध में यूक्रेन ने अमेरिकी पेट्र‍ियट मिसाइलों से कई रूसी हाइपरसोनिक मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है। हाइपरसोनिक मिसाइलों की इसी ताकत की वजह से उन्‍हें आधुनिक ब्रह्मास्‍त्र कहा जाता है और दुनिया का हर ताकतवर देश इसे बनाने में जुटा हुआ है।

 

हाल के दिनों में यमन के हूतियों ने भी दावा किया था कि उन्‍होंने अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल से इजरायल पर हमला बोला था। उन्‍होंने कहा कि फलस्‍तीन-2 हाइपरसोनिक मिसाइल मैक 9 की गति से उड़ी थी और 2,150 दूर जाकर इजरायल में सफल हमला किया। हूतियों ने कहा कि इस मिसाइल ने इजरायल के शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्‍टम को भी चकमा दे दिया था। हालांकि विशेषज्ञों ने हूतियों के इस दावे को खारिज किया है। हूतियों के आका ईरान ने भी दावा किया है कि उसके पास हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

 

भारत ने कर ली है बड़ी तैयारी

हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में भारत ने भी बड़ी तैयारी कर ली है। ताजा परीक्षण भी इसी का हिस्‍सा है। भारत ब्रह्मोस-2 बनाने पर काम कर रहा है जो एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल होगी। अभी रूस की मदद से बनी ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। माना जा रहा है कि यह क्रूज मिसाइल साल 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगी। भारत के डीआरडीओ ने साल 2008 से ही हाइपरसोनिक मिसाइलों पर काम करना शुरू कर दिया था। भारत ने जून 2019 में पहले हाइपरसोनिक हथियार का टेस्‍ट किया था। इस हथियार की रफ्तार मैक 6 की थी। भारत दुनिया का चौथा देश बन गया था जिसके पास हाइपरसोनिक हथियार बनाने की ताकत है। भारत में कानपुर में हाइपरसोनिक म‍िसाइलों के लिए शोध किया जा रहा है। भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तान के पास अभी हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं है लेकिन उसे यह चीन से मिल सकती है। पाकिस्‍तानी सेना इस दिशा में काम कर रही है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?