India USA MQ-9B Drones Contract : भारत ने अमेरिका से खरीदे दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन, 31 Predator ड्रोन्स की डील डन
- Anjali
- October 18, 2024
India USA MQ-9B Drones Contract : भारतीय मिलिट्री की ताकत अब कई गुना बढ़ने वाली है। भारत अमेरिका से दुनिया का सबसे लीथल और एडवांस्ड ड्रोन-MQ-9B रीपर खरीद रहा है। अमेरिका के साथ 32 हजार करोड़ रुपए से 31 एमक्यू-9बी प्रिडेटर ड्रोन की डील हो गई है। ये ड्रोन तीनों सेनाओं को दिए जाएंगे और इनके मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के लिए देश में ही फैसिलिटी भी तैयार की जाएंगी जिसको मिलाकर इस डील की कुल कीमत है 34,500 करोड़ रुपए। इस डील के तहत 31 ड्रोन्स में से तीनों सेनाओं को अलग-अलग संख्या में ड्रोन्स मिलेंगे। अमेरिका ने इसी ड्रोन की मदद से 2022 में अल कायदा नेता अल-जवाहिरी को मार गिराया था।
जानिए इस ड्रोन की खासियत
दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन है MQ-9B Predator। इससे पहले यह खबर आई थी कि इन ड्रोन्स को चार जगहों पर तैनात किया जाएगा। इनका संचालन भारतीय नौसेना करेगी। MQ-9B Predator ड्रोन को गोरखपुर और सरसावा एयरफोर्स बेस पर संचालित करने की योजना है। गोरखपुर और सरसावा बेस से चीन के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर निगरानी रखना आसान हो जाएगा। 15 ड्रोन्स समुद्री इलाकों की निगरानी के लिए होंगे। बाकी चीन और पाकिस्तान की सीमाओं की निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे।
जानिए इस ड्रोन की ताकत
अमेरिका ने इसी ड्रोन की मदद से 2022 में अल कायदा नेता अल-जवाहिरी को मार गिराया था। यह किसी भी तरह के मिशन के लिए भेजा जा सकता है। जैसे- सर्विलांस, जासूसी, सूचना जमा करना या फिर दुश्मन के ठिकाने पर चुपके से हमला करना। ज्यादा समय तक और ज्यादा ऊंचाई से निगरानी करने में सक्षम हैं।
सात हार्डप्वाइंट से बना MQ-9B Predator
MQ-9B Predator पर हथियारों के नाम पर मिसाइल लगाए जाते हैं। इसमें सात हार्ड प्वाइंट होते हैं, दो इनबोर्ड स्टेशन, दो मिडल स्टेशन एक आउटबोर्ड स्टेशन और सेंटर स्टेशन। इसमें 4 AGM-114 Hellfire मिसाइलें लगी होती हैं, ये हवा से जमीन पर सटीकता से हमला करती हैं। इसके अलावा दो लेजर गाइडेड GBU-12 Paveway II बम भी लगाए जाते हैं। इन दोनों के बजाय आप इस ड्रोन पर अलग-अलग तरीके के हथियारों का उपयोग कर सकते हैं। सभी मिसाइलों और बमों का उपयोग जरूरत के मुताबिक होता है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..