Dark Mode
  • day 00 month 0000
India Census : 2025 में हो सकती है भारत की जनगणना, जानें कब आएगें आंकड़े

India Census : 2025 में हो सकती है भारत की जनगणना, जानें कब आएगें आंकड़े

India Census : सूत्रों के मुताबिक भारत (India) में जनगणना (census) अब 2025 में शुरू होने की संभावना है। वहीं जनगणना के आंकड़े 2026 में जारी (released) किए जाएंगे। आपको बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी (epidemic) के कारण 2021 में होने वाली जनगणना स्थगित (postponed) करनी पड़ी थी। वहीं अब 2025 में होने की उम्मीद है। सरकार की सोच से अवगत सूत्रों ने बताया है कि- जनगणना और एनपीआर (census and NPR)का काम अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है। वहीं जनसंख्या के आंकड़े (population figures) 2026 तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही जनगणना चक्र में भी बदलाव होने की संभावना है। इसलिए यह 2025-2035 और फिर 2035-2045 होगा और भविष्य में इसी तरह आगे भी होगा।

 

जनगणना क्या है?
जनगणना (census) में जनसंख्या और आवास के साथ उनकी भौगोलिक स्थिति (geographical location) के बारें में सांख्यिकीय डेटा एकत्र करने, मूल्यांकन करने, प्रकाशित करने और प्रसारित करने की पूरी प्रक्रिया शामिल है। जनसंख्या (population) विशेषताओं में जनसांख्यिकीय, सामाजिक और आर्थिक डेटा आता है। और जिन्हें एक विशेष तिथि के अनुसार प्रदान किया जाता है।
जनगणना (census) मुख्यत: दस साल के अंतराल में एक विशेष समय पर देश के सभी व्यक्तियों से संबंधित जनसांख्यिकीय (demographic), सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक डेटा एकत्रित कर उसे प्रसारित करने की प्रक्रिया है।

 

कोरोना के चलते नहीं हुई जनगणना
आपको बता दें कि कोविड महामारी के दौरान जनगणना (census) को टालना पड़ा था। जनगणना 1951 से शुरू होकर दस साल के अंतराल पर की जाती थी। लेकिन 2021 में कोरोना (Corona) के दौरान नहीं की गई थी। वहीं सूत्रों के अनुसार वर्ष 2025 में जनगणना की जाएगी । हालांकि, जाति जनगणना (census) को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

 

कब की गई थी पहली जनगणना
भारत में हर 10 साल में जनगणना (census) की जाती है। वहीं पहली जनगणना 1872 में हुई थी। 1947 में आजादी मिलने के बाद पहली जनगणना 1951 में हुई थी और वहीं आखिरी जनगणना (census) 2011 में की गई थी। 2011 के आंकड़ों के अनुसार भारत (India) की कुल जनसंख्या (population) 121 करोड़ थी। जबकि लिंगानुपात 940 महिलाएं प्रति 1000 पुरुष और साक्षरता दर (literacy rate) 74.04 फीसदी था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?