India Highest Airfield : पूर्वी लद्दाख में बनाया 13700 फीट का सबसे ऊंचा एयरफील्ड
- Renuka
- November 3, 2024
India Highest Airfield : पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) के न्योमा (Nyoma) में स्थित मुड में देश के सबसे ऊंचे हवाईअड्डे (highest airport) का निर्माण (construction) लगभग समाप्त हो चुका है। जल्द ही यहां से विमानों का टेक ऑफ और लैंडिंग शुरू हो जाएगा। और इस एयरफील्ड (airfield) के निर्माण से भारत-चीन सीमा (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) और कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा। यह परियोजना क्षेत्र में रणनीतिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी।
क्या इसका उद्देश्य
इस एयरफील्ड (airfield) के निर्माण से भारत और चीन सीमा (India and China border) पर राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) और कनेक्टिविटी में सुधार लाना है। यह हवाईअड्डा समुद्र तल (sea level) से 13,700 फीट की ऊंचाई (altitude) पर बना है और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से केवल 35 किलोमीटर दूर है। इससे आवश्यकता पड़ने पर भारत अपने रक्षा बलों को एलएसी पर जल्दी से तैनात कर सकेगा। न्योमा ALG से क्षेत्र में भारत की रणनीतिक क्षमताओं को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी।
13700 फीट की ऊंचाई पर स्थित
यह हवाईअड्डा समुद्र तल से 13,700 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है जो कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से केवल 35 किलोमीटर दूर है। भारत ने पूर्वी लद्दाख में चीन की चालबाजियों का प्रभावी जवाब देने के लिए सबसे ऊंचा एयरफील्ड तैयार किया है। चीन की सीमा के करीब होने के कारण भारतीय सेना अब आपात स्थितियों में सैनिकों को तैनात करने में अधिक तेजी से सक्षम होगी। इसके साथ ही इस एयरफील्ड के निर्माण से चीन पर निगरानी रखना भी सरल हो जाएगा।
कितना लंबा है न्योमा ALG रनवे
न्योमा ALG (Nyoma ALG)में तीन किलोमीटर लंबा नया रनवे (long runway) बनाया गया है। जो सैनिकों और हथियारों को ले जाने वाले बड़े विमानों के साथ-साथ लड़ाकू विमानों को भी उतरने की सुविधा देगा। इस परियोजना को 2021 में लगभग 214 करोड़ रुपए के बजट के साथ आगे बढ़ाया गया था। हवाई पट्टी की ऊंचाई और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट स्थित होने के कारण यह रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वायुसेना को दूरदराज और पर्वतीय सीमावर्ती क्षेत्रों तक सीधे पहुंच मिलेगी, जहां सड़क के जरिए सामग्री पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..