NASA Space Crew-8 mission: 8 महीने बाद लौटे चार यात्री, नासा के क्रू-8 मिशन में देरी, जानें सुनीता विलियम्स को आने में कितना लगेगा समय
- Renuka
- October 26, 2024
NASA Space Crew-8 mission : नासा (NASA ) और स्पेसएक्स के स्पेस क्रू-8 मिशन (Space Crew-8 mission) की धरती (Earth) पर वापसी अब टल गई है। इस मिशन के तहत एस्ट्रोनॉट (astronauts) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष (space) से वापस लाया जाना था। वहीं नासा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि- फ्लोरिडा (Florida) में चल रहे भीषण तूफान के चलते यह वापसी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिसको लेकर एजेंसी ने स्पष्ट (clarified) किया है कि- खराब मौसम (weather) के कारण अनडॉकिंग प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सकता। वहीं क्रू-8 मिशन (Crew-8 mission) के अन्य सदस्यों मैथ्यू डोमिनिक, माइक बैरेट, जीनेट एप्स और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर ग्रेबेन्किन ने इस मिशन के लिए पूरी तैयारी की थी। मौसम के हालात (weather conditions) के अनुसार आगे की योजना बनाई जाएगी।
8 महीने बाद लौटे चार यात्री
अंतरिक्ष स्टेशन (space station) पर लगभग आठ महीने तक रहने के बाद लौटे चार यात्री (passengers) पृथ्वी (Earth) पर लौट आए है। वहीं यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) से मध्य सप्ताह में रवाना होने के बाद वह स्पेसएक्स के कैप्सूल में सवार अंतरिक्ष यात्री पैराशूट के माध्यम से फ्लोरिडा के तट के नजदीक मैक्सिको की खाड़ी में सुरक्षित रूप से उतर गए। लेकिन उतरने के बाद नासा ने बताया कि- एक अंतरिक्ष यात्री को चिकित्सा संबंधी समस्या (medical problem) का सामना करना पड़ा है। इस कारण से चालक दल को एहतियात के तौर पर फ्लोरिडा के पेंसाकोला (Pensacola) स्थित अस्पताल में भेजा गया।
विलियम्स और विल्मोर की वापसी में हो रही दिक्कत
दरअसल कई हफ्तों के बाद अगस्त में नासा (NASA) ने यह निष्कर्ष निकाला कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams)और विल्मोर (Wilmore)के लिए स्टारलाइनर के कैप्सूल से वापसी करना संभव नहीं होगा। इस स्थिति (situation) में उन्हें पृथ्वी पर लाने के लिए वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जाने लगा है। लगातार प्रयास किए जा रहे है ताकि उन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित तरीके से धरती पर वापस लाया जा सकें ।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..