Dark Mode
  • day 00 month 0000
पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे पहुंची सादुलशहर, RSS के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार की श्रद्धांजलि अर्पित

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची सादुलशहर, RSS के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार की श्रद्धांजलि अर्पित

राजस्थान में पूर्व मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एक बार फिर राजनैतिक रूप से सक्रिय नजर आ रही हैं। राजे हाल ही में सादुलशहर पहुंची। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ओर माथुर भी साथ थे। दरअसल राजे वहां भाजपा के राष्ट्रीय संगठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची थी। इस दौरान वसुंधरा राजे और ओम माथुर की मुलाकात हुई जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।

 

हाल के दिनों में राजे अपने बयानों के लेकर चर्चा में रही है उन्होंने अपने बयानों से कई बार राजस्थान राजनीतिक में गर्मी बढ़ाई है उनके बयानों ने जयपुर में नहीं बल्कि दिल्ली में भी हलचल तेज की है । दरअसल राजस्थान में उपचुनाव के बाद उम्मीद की जा रही थी राजस्थान भाजपा में कोई बड़ा फेरबदल हो सकता है लेकिन उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे है। ऐसे में फेरबदल की संभावना ना के बराबर हो गई है। उपचुनाव के नतीजो के तुरंत बाद वसुंधऱा राजे का बीजेपी ऑफिस पहुंचना भी सुर्खियों का विषय बन गया था।

 

15 मिनट में भाजपा नेताओं की बढ गई थी धड़कन

उपचुनाव के नतीजे आते ही राजस्थान भाजपा मुख्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अचानक से जैसे ही वसुंधरा राजे बीजेपी दफ्तर पहुंची तो वहा उपस्थित भाजपा नेता और कार्यकर्ता असंमजस्य में आ गए। वहीं इसी दौरान वसुंधरा राजे ने ना सिर्फ नए विधायकों से मुलाकात की बल्कि संबोधन भी दिया। हालांकि राजे मात्र 15 मिनिट में ही भाजपा मुख्यालय से दिल्ली जाने की बात कहकर निकल गई। दिलचस्प बात ये थी कि उस समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर और प्रभारी मौजूद नहीं थे।

 

इस बयान की भी खुब हुई चर्चा

राजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 'लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर होते हैं। इतना ही नहीं राजे ने एक और ट्विट किया और लिखा कि 'बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं।' बता दें कि उन्होंने यह बात महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में कही थी। इसके बाद से ही राजस्थान की राजनीति में हलचल भरा दौर शुरू हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे पहुंची सादुलशहर, RSS के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार की श्रद्धांजलि अर्पित

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?