Dark Mode
  • day 00 month 0000
देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा

देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा

राजस्थान (झुंझुनू) : झुंझुनू जिले की चिड़ावा थाना पुलिस ने देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, नगीने व रंगीन पत्थर जब्त किए हैं। मामले में एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 29 अगस्त को चिड़ावा निवासी सरोज देवी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज सुबह वह मंदिर पूजा करने जा रही थी। रास्ते में दो अनजान व्यक्तियों ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने रोका और बातों में उलझा कर सोने चांदी के गहने उतरवा लिए। उन्होंने गहनों से ही उनके परिवार में कष्ट होना कह 21 कदम चलने को कहा। 21 कदम चलकर वापस लौटी तो दोनों वहां नहीं थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

 

वारदात में प्रयुक्त दो बाइक एवं नगीने व रंगीन पत्थर बरामद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विनोद सामरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज चैक किये, लोगों से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया गया। तभी गुरुवार को चिड़ावा थाने के कांस्टेबल महेंद्र कुमार व अमित सिहाग को सूचना मिली। कि दो बाइक पर आए चार व्यक्ति महिलाओं को देव दर्शन करवाने के नाम पर रोक रहे हैं। इस पर गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंच दो बाइक पर बैठे चार युवकों को डिटेन किया गया। पुछताछ में युवकों ने बैग में रखे नगीने व रंगीन पत्थर दिखा इन्हें बेचने के लिए घूमना बताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो महिलाओं को देव दर्शन करवाने व परिवार के कष्ट दूर करने के लिए नाम पर गहने व रुपए ठगने की घटना को स्वीकार कर को लिया। मामले में चारों आरोपी सरगना हुसनू पुत्र नजरुद्दीन (40) व साथी इब्राहिम पुत्र खुशी मोहम्मद (22) व आबिद हुसैन पुत्र हुसनदीन (19) निवासी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड एवं शाहिद पुत्र हबीब (26) निवासी थाना गदरपुर हाल थाना कलियर शरीफ हरिद्वार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 


परिवार के सभी कष्ट दूर करने अकेली महिला को बनाते हैं निशाना
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अकेली महिला कही जाती दिखाई देती तो गैंग का सरगना उसके पास जाता है। और अपने बैग में रखे नगीने व रंगीन पत्थर दिखाकर परिवार के सभी कष्ट दूर करने एवं भगवान के दर्शन कराने के नाम पर महिला के पहले सभी गहनों और रुपए लेकर उन्हें 21, 51 व 71 कदम बिना पीछे देख चलने को कहते हैं। महिला के ऐसा करते ही बदमाश गहने व रकम लेकर वहां से फरार हो जाते। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने चिड़ावा व झुंझुनू कस्बे में तीन वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न थानों में पूर्व में ठगी, चोरी और मारपीट के कुल 8 प्रकरण दर्ज है। पुलिस इनसे अन्य राज उगलवाने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?