Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़  को जान से मरने की धमकी, FIR दर्ज

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मरने की धमकी, FIR दर्ज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दिल्ली स्थित उनके आवास पर फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने राठौड़ को गाली गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी दी। फोन कॉल ******8185 नंबर से आई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार किसी अनजान नंबर से लगातार कॉल आ रहा था। करीबन पांच से सात बार निरंतर फोन आ रहा था। अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जब फोन उठाया तो सामने वाले ने गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही साथ मदन राठौड़ को जान से मारने की भी बात कही। जोशी ने यह भी बताया कि यह नॉर्मल कॉल था। एक ऐप पर चेक करने पर कॉलर का नाम हेतराम मेघवाल बता रहा था। इस पूरे मामले की शिकायत मदन राठौड़ ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना दिल्ली में कर दी है। संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


मदन राठौड़ की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत में बताया गया है कि नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकर्ता से मुलाकात के समय आज शुक्रवार दिनांक 29.11.2024 को अनजान नंबर से सुबह 11.44 बजे कॉल आया। कॉल पर सामने वाले ने पहले तो गाली गलौच की, इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

 

ये हो सकती है वजह

माना जा रहा है कि भाजपा सांसद मदन राठौड़ ने एक दिन पहले ही अमर उजाला से विशेष बातचीत में यह बयान दिया था कि 'यदि सभी एकजुट रहेंगे तभी देश और राजस्थान में शांति रहेगी। माना जा रहा है कि उनको जान से मारने की धमकी इस बयान से जुड़ी हुई हो सकती है।

 

 

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़  को जान से मरने की धमकी, FIR दर्ज

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?