Dark Mode
  • day 00 month 0000
Business News : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- भारत को ब्रांड बनाना है तो उत्पादों की गुणवत्ता अच्छी करनी होगी

Business News : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- भारत को ब्रांड बनाना है तो उत्पादों की गुणवत्ता अच्छी करनी होगी

Business News : केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारतीय गुणवत्ता प्रबंधन प्रतिष्ठान (IFQM) की ओर से आयोजित पहली सालाना संगोष्ठी में शिरकत की। संगोष्ठी में दिए अपने संबोधन में गोयल ने देश में हाई क्वालिटी प्रोडक्ट (Product Quality) मेन्युफेक्चरिंग की जरूरत पर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत में बनाए जा रहे उत्पादों के निर्माण में अच्छी क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा गया, तो भारत को वैश्विक बाजार (Global Market) में प्रतिस्पर्धी बनाना काफी मुश्किल होगा। गोयल ने जोर देते हुए कहा कि उत्पादन में गुणवत्ता पर जोर देने से न केवल घरेलू मांगें पूरी होंगी, बल्कि भारत वैश्विक बाजार की जरूरतों को भी पूरा कर पाएगा।

 

पीयूष गोयल बोले- वैश्विक स्तर पर पहचान बनानी है तो उत्पादों को बनाना होगा गुणवत्तापूर्ण

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इससे नौकरियां पैदा करने, आर्थिक गतिविधि का विस्तार करने और भारत की आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने की हमारी क्षमता प्रभावित होगी। गोयल ने उद्योग जगत के नेताओं से गुणवत्ता को एक दीर्घकालिक बदलाव के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर आपको वैश्विक स्तर पर अपना अलग नाम और विश्वसनीयता हासिल करनी है, तो इसके लिए अपने उत्पादों को गुणवत्तापूर्ण बनाना होगा।

 

भारत को दुनिया में ब्रांड बनाने की इच्छा से करना होगा काम- केंद्रीय मंत्री

हालांकि गोयल ने यह भी स्वीकारा कि भारत में उत्पादों को गुणवत्तापूर्ण बनाने में उद्योग जगत को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में गुणवत्ता सुधारने के लिए कुछ प्रतिरोध झेलना पड़ सकता है, लेकिन इस विरोध पर काबू पाना भारत के आर्थिक भविष्य के लिए काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें 20-25 सालों में गुणवत्ता को एक आंदोलन के तौर पर अपनाना होगा, इसके बिना भारत को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बनाना बहुत मुश्किल होगा। हमें दुनिया में भारत को एक ब्रांड के रूप में विकसित करने की इच्छाशक्ति से काम करना होगा, ताकि दुनिया भारत के उत्पादों पर भरोसा कर सके और उन्हें लगे कि अगर उत्पाद भारत से आया है, तो इसकी गुणवत्ता अच्छी ही होगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?