Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi Blast: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, दुकानों के शीशे टूटे

Delhi Blast: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, दुकानों के शीशे टूटे

New Delhi: राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ब्लास्ट हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल के पास आज सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना सुबह 7:47 पर पुलिस को मिली। एक PCR कॉल के जरिए पता चला कि CRPF स्कूल के पास एक तेज धमाका हुआ है। इसके बाद SHO और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। NSG कमांडो ने भी घटना स्थल पर मोर्चा संभाल रखा है। एक चश्मदीद ने बताया, ब्लास्ट के बाद 200 -250 मीटर तक आसपास में सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बदबू बहुत आ रही थी। गाड़ियों के शीशे और दुकानों के नेम प्लेट तक टूट गए थे। काफी दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी

 

पुलिस ने दी जानकारी, जांच जारी

पुलिस विभाग की तरफ से कहा गया है कि आज सुबह 07:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है। इसके बाद थानाप्रभारी/पीवी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ तेज दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 

सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता है

घटना के बाद मौके पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्कूल के पास कई दुकानें भी हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका किसी सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से भी हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस विस्फोट का कारण पटाखा समेत अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम और क्राइम यूनिट विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र कर रही है। जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?