Dark Mode
  • day 00 month 0000
BRICS Summit 2024 : कजान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रूस-यूक्रेन युद्ध पर कह दी बड़ी बात

BRICS Summit 2024 : कजान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रूस-यूक्रेन युद्ध पर कह दी बड़ी बात

BRICS Summit 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit 2024) में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का रूसी समुदाय के कलाकारों ने जोरदार स्वागत किया। रूसी समुदाय के लोगों ने कृष्ण भजन के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का स्वागत किया।

 

द्विपक्षीय वार्ता में बोले पीएम मोदी- रूस से हमारे ऐतिहासिक संबंध

वहीं इसके बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ एक द्विपक्षीय वार्ता भी की। बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। हमारी गहरी मित्रता है। हमारे संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) को ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करने को लेकर बधाई भी दी। पीएम ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर हमारा संपर्क बना हुआ है। हर समस्या का हल शांति से ही हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम ने कहा कि भारत अपने रुख पर कायम है और शांति को लेकर हर संभव सहयोग करेगा। हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं।

कल ब्रिक्स समिट में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने आए हैं। वे कल ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता कर दोनों देशों के आपसी और व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने वाले प्रयासों पर चर्चा भी कर सकते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?