Dark Mode
  • day 00 month 0000
Happy New Year 2025 हिन्दू नव वर्ष संवस्तर 2082

Happy New Year 2025 हिन्दू नव वर्ष संवस्तर 2082

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का आरम्भ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा में 30 मार्च को आरम्भ होगा| इस नव संवस्तर की शुरुआत रविवार से होने जा रही है अर्थात साल के पहले दिन रविवार होने से इस वर्ष का राजा और मंत्री दोनों सूर्य होंगे| हिन्दू नव वर्ष हर साल चैत्र शुक्लप्रतिपदा [जिसे गुड़ी पड़वा भी कहते हैं]से शुरुआत होती है इस साल का नव संवस्तर 30 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है और इस संवस्तर का नाम सिद्धार्थ होगा जो की शुभता का प्रतिक माना जा रहा है| क्यूंकि हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत रविवार से होने जा रही है इसलिए ये पूरा साल सूर्य से प्रभावित रहेगा|हिन्दू समवस्त्र पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है और इसी के साथ ज्योतिष की दृष्टि से मीन राशि में बुधादित्य और माल्वय योग बनने जा रहा है जिससे ये विक्रम सम्वत बहुत ही शुभ माना जाएगा इस राज योग में कुछ राशियों के जातकों को आय में वृद्धि और नौकरी के प्रमोशन के योग बन रहे हैं|

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को जहाँ शनि की साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति मिली है वहीँ दूसरी और इस नए संवस्तर से मकर राशि के जातकों के धनागमन के योग भी बने हैं नौकरी पेशे वाले जातकों को लाभ की संभावना है नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं| इसी के साथ मकर राशि के जातक अगर लम्बे समय से नयी नौकरी के अवसर की प्रतीक्षा में थे तो ये समय आपके लिए उत्तम फलदायक हो सकता है|


कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए नया संवस्तर राहत की साँस देने वाला होगा क्यूंकि 29 मार्च को कर्क राशि के जातकों को शनि की ढैया से मुक्ति मिल जाएगी जिससे आपके लम्बे समय से रुके हुए कामों में गति आएगी और भाग्य साथ देगा ,पारिवारिक जीवन में शान्ति और प्रेम का वातावरण बनेगा|


मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए नया हिन्दू वर्ष बहुत शुभ होगा बेरोजगार लोगों को रोजगार के साथ साथ पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा पुराने कर्जों की समस्या से मुक्ति मिलेगी अचानक धन लाभ के योग हैं| मिथुन राशि के जो जातक नौकरी में लम्बे समय से परिवर्तन करना चाहते हैं उनके लिए ये समय अनुकूल है|

 

राजनैतिक नेतृत्व में दृढ़ता

ये वर्ष राजनैतिक रूप से दृढ़ता और अनुशासन से परिपूर्ण होगा अगर राजनेताओं की बात करें तो देश का संचालन करने वाले राजनेताओं की शक्ति बढ़ेगी इस वर्ष में सरकार का व्यवहार कठोर हो सकता है बहुत से राजनैतिक मामलो में सरकार की तरफ से अनुशासन और कठोरता देखने को मिल सकती है| प्रधानमंत्री ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बनने का ग्राफ तैयार करेंगे क्यूंकि इस वर्ष सूर्य के प्रभाव से राजनेताओं की शक्ति बढ़ेगी|


फसल की पैदावार बेहतर

नव वर्ष में फसल अच्छी होने की संभावना बन रही है जिससे किसानों को आने वावाले समय में लाभ होगा पर क्यूंकि ये वर्ष सूर्य का है तो गर्मी भी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी जिस कारण सूखे की स्तिथि का भी सामना करना पड़ सकता है पर वहीँ महंगाई की बात करें तो इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा जनता को महंगाई से राहत मिल सकती है|


गर्मी की अधिकता

इस संवस्तर के साथ गर्मी की प्रचंडता जैसे बढ़ेगी प्राणी मात्र की परेशानियां भी बढ़ेगी इस साल गर्मी बढ़ने के साथ सूखा और स्किन से संबन्धित बहुत सी परेशानियां होंगी|

मंत्री सूर्य क्या फल देगा

इस वर्ष साइबर क्राइम में वृद्धि होगी और अपराध चुनौतियों का विषय बनेगा सूर्य के राजा होने से प्रशासनिक सेवाओं में वृद्धि होगी पर नवीन तकनीकों के आने से विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है| इस वर्ष सूर्य की अधिकता होने से लोगों में क्रोध और अपराध की अधिकता बढ़ेगी इसी के साथ इस वर्ष सेना और पुलिस अधिकारीयों की शक्ति में भी वृद्धि होगी|

 

ये भी पढ़े   नवरात्रि में प्याज लहसुन का प्रयोग क्यों है वर्जित


2082 विक्रम संवत 12 महीने के नाम

चैत्र [अप्रैल ]

वैशाख [मई ]

ज्येष्ठ [जून ]

आषाढ़ [जुलाई ]

श्रावण [अगस्त ]

भाद्रपद [सितम्बर ]

आश्विन [अक्टूबर ]

कार्तिक [नवंबर ]

मार्गशीर्ष [दिसम्बर ]

पौष [ जनवरी ]

माघ [ फरवरी ]

फाल्गुन [मार्च ]

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?