Dark Mode
  • day 00 month 0000
तुलसी विवाह आज, मेष से लेकर मीन तक राशि वाले करे ये काम हो जाएगी लक्ष्मी माँ  प्रसन्न

तुलसी विवाह आज, मेष से लेकर मीन तक राशि वाले करे ये काम हो जाएगी लक्ष्मी माँ प्रसन्न

Tulsi Vivah 2024: आज पूरे विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त में तुलसी विवाह पूजन किया जाएगा। मां लक्ष्मी का स्वरूप मानी गई हैं तुलसी माता । आज के दिन भगवान विष्णु के नारायण स्वरूप संग तुलसी जी का विवाह पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत कर सकते हैं और मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न कर सकते हैं।

 

मेष से लेकर मीन राशि वाले तुलसी विवाह पर करें ये काम, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न


मेष: राशि वाले तुलसी विवाह पर माता तुलसी को लाल चुनरी और लाल गुलाब के फूल अर्पित करें।

वृषभ: राशि वाले तुलसी विवाह पर माता के समक्ष संध्या काल में घी का दीपक जलाएं ।

मिथुन: राशि वालों को तुलसी विवाह पर माता तुलसी को लाल चुनरी और लाल गुलाब के फूल अर्पित करें।

कर्क: राशि वाले तुलसी विवाह पर 16 श्रृंगार का सामान माता तुलसी को अर्पित करें।

सिंह: राशि वाले तुलसी विवाह पर माता को पेड़े का भोग लगाएं और तुलसी चालीसा का पाठ करें।

कन्या: राशि वालों को तुलसी विवाह पर माता को हरे रंग के वस्त्र पहनाएं।

तुला: राशि वाले तुलसी विवाह पर मां तुलसी को इत्र चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं।

वृश्चिक: राशि वाले तुलसी विवाह पर तुलसी जी को लाल गुलाब और लाल रंग की चूड़ियाँ अर्पित करें।

धनु: राशि वालों को तुलसी स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।

मकर: राशि वाले तुलसी विवाह पर माता के सामने 5 घी के दीपक जलाएं।

कुंभ: राशि वालों को माता को सिंदूर समेत शृंगार का सामान चढ़ाना चाहिए।

मीन: राशि वालों को माता को मेवे का भोग लगाना चाहिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?