Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 12 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 12 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल ने 15 जनवरी 2026 को राजस्थान में पहली बार आयोजित होने वाली आर्मी-डे परेड की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें अधिकारियों को परेड को भव्य बनाने और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत की और विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया दी । और उसे दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहा है और संसद , विधानसभाओं की कार्यवाही को बाधित कर देश की प्रगति में रोड़ा बन रहा है।
  • रायसिंहनगर थाने के बाहर अधिवक्ताओं ने थाना अधिकारी पर भ्रष्टाचार और बिना जांच मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता निहालचंद मेघवाल के साथ लोगों ने बदसलूकी का आरोप लगाते हुए वकीलों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और थाना अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की।
  • खैरथल-तिजारा में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तिरंगा मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने स्टॉलों का निरीक्षण कर खरीदारी की और छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित कर बजट घोषणाओं, विकास योजनाओं, ई-केवायसी और 'हर घर तिरंगा' अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन व जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • खैरथल-तिजारा में बाबा मोहन राम मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 45 किलो मिलावटी घी जब्त कर नष्ट किया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर मिठाई दुकानों की जांच कर व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने की अपील की गई।
  • BSF बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच और खाजूवाला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम 21 BDK क्षेत्र से 1.665 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹8.50 करोड़ है। सटीक खुफिया सूचना पर चली इस कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा की मजबूत मिसाल पेश की।
  • भारतीय जनता पार्टी के "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत सिवाना विधायक हमीरसिंह के नेतृत्व में समदड़ी मंडल में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिला मंत्री गणपत राज मेहता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • बीकानेर में AIATF के अध्यक्ष M.S. बिट्टा ने पत्रकार वार्ता में आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति पर बेबाक बयान देते हुए कहा कि आज भारत की मजबूती कई देशों को बर्दाश्त नहीं हो रही, लेकिन हमारी सेना हर चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
  • भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर जोधपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व में बिलाड़ा विधानसभा में "हर घर तिरंगा" और "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के तहत विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • राजस्थान में फिलहाल थमी हुई बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकती है, मौसम विभाग ने 16 अगस्त को उदयपुर और कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आगामी सप्ताह के लिए बारिश का पूर्वानुमान साझा किया है।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?