
CM पद पर बने रहेंगे सिद्धारमैया, शिवकुमार बोले- मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं
-
Chhavi
- July 2, 2025
कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर गर्मी लौट आई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को साफ-साफ कहा कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी की ओर से चल रही अटकलों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हां, मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा। क्या आपको कोई शक है?" सिद्धारमैया ने ये भी जोड़ा कि कांग्रेस पार्टी के फैसले बीजेपी नहीं करेगी, पार्टी के अंदरूनी मामले हमारे हाईकमान तय करते हैं, विपक्ष नहीं।
सिद्धारमैया के इस बयान के बाद कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान फिर चर्चा में आ गई है। वजह है डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का ताज़ा बयान, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे पास क्या ऑप्शन है? मुझे उनका साथ देना होगा, जो हाईकमान कहेगा, वही करना होगा।" उनका यह जवाब तब आया जब उनसे पूछा गया कि वह खुद सीएम क्यों नहीं बनना चाहते।
पिछले कुछ हफ्तों से पार्टी के कई विधायक खुलकर शिवकुमार के पक्ष में सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन खुद शिवकुमार ने अब सफाई दी है कि वह मुख्यमंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं, बल्कि उनका फोकस 2028 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूत करने पर है। उन्होंने साफ कहा, "मुझे किसी का समर्थन नहीं चाहिए। मैं अभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। अनुशासन कांग्रेस की प्राथमिकता है।"
इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस हाईकमान का भी रुख साफ हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही कह दिया था कि नेतृत्व बदलाव को लेकर कोई प्लान नहीं है और अगर कोई फैसला होगा, तो सिर्फ हाईकमान ही करेगा। खड़गे के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का हाईकमान एक "भूत की तरह है जिसे सिर्फ महसूस किया जाता है।"
राज्य की सियासत में जारी यह बयानबाज़ी दिखाती है कि कांग्रेस में मतभेद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं। एक तरफ सिद्धारमैया अपने पूरे कार्यकाल को लेकर आश्वस्त हैं, तो दूसरी तरफ शिवकुमार का संयमित रुख सवाल खड़े करता है – क्या ये सियासी तूफान आने से पहले की शांति है?
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1712)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (317)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..