
वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, एक की मौत
-
Manjushree
- June 12, 2025
11 जून बुधवार को रात 12:30 बजे के आसपास बिहार के पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दूसरे वाहन में टक्कर मार दी, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना अटल पथ की है जहाँ तीन पुलिसकर्मियों में से एक महिला सिपाही की मौत हो गई।
अटल पथ पर रात में वाहनों को रोककर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही तेज रफ्तार में एक स्कॉर्पियो आई और जिस वाहन को पहले से रोककर पुलिस जांच कर रही थी, उसमें पीछे से उसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि SI दीपक कुमार, ASI अवधेश और सिपाही कोमल हवा में दूर जा गिरे।
घटना के बाद घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया, जहाँ महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी थी, उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था।
स्कॉर्पियो पुलिस हादसा की सूचना के बाद मौके पर पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बताया कि पूरे जिले में रात्रि 10:30 बजे से 12:30 के बीच 2 घंटे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। एसके पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल पथ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। बैरिकेडिंग आदि की गई थी। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार कार ने आकर जिस कार की पहले से जांच हो रही थी, पहले उसको धक्का मारा और जो आगे कार थी, जिसकी जांच हो रही थी, उससे पुलिस वालों को लगा।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो पुलिस हादसा में घायलों को निकटतम अस्पताल ले जाया गया। जिस कार ने टक्कर मारी थी, उसके दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। चालक फरार हो गया है। एसएसपी ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (710)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (533)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (262)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (247)
- टेक्नोलॉजी (204)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (39)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..