Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 14 अप्रैल की देश की प्रमुख 11 खबरें

पढ़िए आज 14 अप्रैल की देश की प्रमुख 11 खबरें

  • केंद्रीय सहयोग मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि, पशुपालन और सहकारिता के क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें पूरी तरह से साकार करना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि देश में सहकारी आंदोलन लंबे समय तक कमजोर पड़ता गया और पूरे देश में असंतुलित हो गया था। आज़ादी के 75 साल बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अलग से सहयोग मंत्रालय बनाकर इस आंदोलन को नई ऊर्जा दी है।

 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज AIIMS भुवनेश्वर का दौरा किया और संस्थान की शोध क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सेंट्रल रिसर्च लेबोरेटरी का उद्घाटन किया। उन्होंने मेडिसिन ओपीडी, बर्न्स सेंटर और नियोनेटल आईसीयू का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे डॉक्टर्स, फैकल्टी और स्टाफ की सराहना की।

 

  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मनी के बवेरिया राज्य के मंत्री-राष्ट्रपति मार्कस सोडर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी और यूरोपीय संघ के साथ सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की, खासकर प्रौद्योगिकी और प्रतिभा प्रवाह के क्षेत्रों में। साथ ही यूरोपीय विकास, ट्रांस-अटलांटिक रिश्तों और इंडो-पैसिफिक मुद्दों पर भी विचार साझा किए।

 

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में इसके विरोध में हिंसा भड़काई जा रही है। उन्होंने मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की हत्या को लेकर गहरी चिंता जताई। योगी ने आरोप लगाया कि मारे गए लोग दलित, वंचित और गरीब हिंदू थे, जिन्हें जमीन का सबसे ज्यादा लाभ मिलना था।

 

  • केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज हुब्बल्ली से भीम हेज्जे  शताब्दी समारोह की शुरुआत की जो डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की निप्पाणी यात्रा की 100वीं वर्षगांठ पर आधारित है। यह पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम राज्यभर में मनाया जा रहा है, जिसमें बेंगलुरु से निप्पाणी तक बाइक रैली भी शामिल है।

 

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गंगाराम अस्पताल के स्थापना दिवस पर, सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा अस्पताल है जहां कभी यह शिकायत नहीं मिली कि मरीजों को ग्राहक की तरह देखा गया। यहां हर किसी का इलाज सेवा भाव से किया जाता है, न कि कमाई के नजरिए से। उन्होंने पूरी गंगाराम टीम को बधाई दी और कहा कि समाज को ऐसे संस्थानों की जरूरत है।

 

  • केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देशभर के 5,000 से अधिक स्थानों पर माय भारत वॉलंटियर्स द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया। युवाओं ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी, आसपास की सफाई की और विकसित भारत के संकल्प में भागीदारी निभाई। उन्होंने इसे युवाओं की प्रेरणादायक पहल बताया।

 

  • AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस कानून पर पुनर्विचार करें, क्योंकि यह भारतीय संविधान के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विचारधारा देश पर थोप रही है, जबकि असली विचारधारा भारतीय राष्ट्रवाद और संविधान होनी चाहिए।

 

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) लगातार बढ़ रहा है, जो विकास के सही मार्ग पर चलने का संकेत है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में GSDP ₹2.74 लाख करोड़ थी, जो 2024-25 में ₹3.94 लाख करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है। यह वृद्धि 'सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड' के संकल्प की सफलता की ओर बढ़ने का प्रमाण है।

 

  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उद्घाटन किया, जिससे अब कैंसर के मरीज यहां रोबोटिक सर्जरी करा सकेंगे। यह सर्जरी मशीन भारत सरकार द्वारा दिए गए 15 करोड़ रुपये से स्थापित की गई है, जो चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • कोलकाता में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन SSC शिक्षकों की नौकरी जाने और राज्य में बढ़ती हिंसा को लेकर हुआ। विरोध में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने टीएमसी सरकार पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

 

For more article visit The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?