Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 13 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 13 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 13 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • होली व आगामी त्यौहारों को देखते हुए बारां में पुलिस की ओर से फ्लैगमार्च निकाला गया। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं बारां होली और अन्य त्यौहारों को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

 

  • बारां की कवाई थाना पुलिस ने चोरी और डकेती की योजना बनाते 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से हथियार बरामद कर संभावित वारदात को विफल कर दिया। मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई, जिसमें कवाई स्थित गौशाला के पास 10-12 व्यक्ति गुपचुप बात करते हुए किसी वारदात की योजना बनाते पाए गए। इस दौरान 7-8 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

 

  • होली और धुलण्डी पर्व के मद्देनजर कोटा में पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस दौरान कोटा शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 97 महत्वपूर्ण स्थानों पर फिक्स पिकेट्स, हर थाना क्षेत्र में 1-1 स्थान पर नाकाबन्दी पॉइन्ट लगाए गए हैं। साथ ही नहरों एवं नदियों पर धुलण्डी के पर्व पर नहाने के कारण होने वाली दुर्घटनों को रोकने हेतु विशेष मोबाइल गश्ती दल तैनात किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें- होली पर चंद्रग्रहण का साया, परिवार में खुशहाली के लिए ये बरतें सावधानियां

 

  • जोधपुर रेंज पुलिस को 40 हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। तस्कर होली के बाद बड़ी तस्करी करना चाहता था। इसलिए आशीर्वाद लेने नागाणाराय मंदिर पहुंचा था। यहां मन्नत मांगकर अपने चचेरे भाई के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। IG विकास कुमार ने बताया कि आरोपी महज 12वीं कक्षा पास है और इसके बाद उसने ड्राइविंग सीखकर मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी।

 

  • भिवाड़ी में बाबा मोहन राम का लख्खी मेला आज से शुरू हो गया है। इसके लिए कई दिन पहले ही अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। इस बार 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना है। वहीं मेले की पूरी व्यवस्था की जानकारी देते हुए भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि काली खोली पर अखंड ज्योति के दर्शन के लिए श्रद्धालु नीले घोड़े से चार लाइनों में होते हुए सीढ़ियों तक पहुंचेंगे उसके बाद सीढ़ियों के जरिए आगे बढ़ते हुए मुख्य भवन तक पहुंचेंगे।

 

  • कोटा के तलवंडी स्थित बांके बिहारी मंदिर समिति की ओर से होली पर गुरुवार को फाग संकीर्तन परिक्रमा निकाली गई। राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई फाग संकीर्तन परिक्रमा को मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई गणमान्य अतिथियों ने रवाना किया।

 

  • रंगों के त्यौहार होली पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित राजनेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता की प्रतीक इस रंगों के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। राज्यपाल बागडे ने कहा कि होली रंग अबीर के जरिए उमंग और उत्साह प्रकट करने के साथ परस्पर सद्भाव से रहने की प्रेरणा देने वाला पर्व है।

 

ये भी पढ़ें- होलिका दहन का सही मुहूर्त जानना बेहद जरूरी, इस बार सबसे खतरनाक रहेगा भद्रा काल

 

  • पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2019 में चयनित अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट की खंडपीठ से बड़ी राहत मिली है। आरपीएससी की अपील पर मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने एकलपीठ के परिणाम रिवाइज करने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस संबंध में RPSC ने कोर्ट में अपील की थी।

 

  • जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी मंदिर में होली पर्व पर (13 मार्च) और धुलंडी (14 मार्च) के दिन श्रद्धालु केवल ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार खास गाइडलाइंस जारी की है। जानकारी के मुताबिक गुलाल और पानी वाले रंगों के इस्तेमाल पर लोक लगाई गई है, वहीं श्रद्धालु राजभोग झांकी के बाद दर्शन नहीं कर सकेंगे।

 

  • होली के मौके पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है। ऐसे में बसों से लेकर रेलवे स्टेशन तक सभी जगह त्यौहार पर घर जाने वालों की रेलमपेल दिखाई दी। ट्रेनों में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पांव रखने की जगह तक नहीं थी। इसके बावजूद भी त्यौहार पर अपने घर पहुंचने की खुशी लोगों के चहरे पर देखते ही बन रही थी। बता दें भारतीय रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

 

  • राजस्थान में मौसम एक बार फिर से पलटी खा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों में 16 मार्च तक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी की है।

 

यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?