
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 12 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
-
Neha
- March 12, 2025
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 12 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
- राजस्थान के ADG कानून व्यवस्था एवं प्रशासन विशाल बंसल खैरथल-तिजारा में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सबसे पहले एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में उन्हें गार्ड्स की ओर से सलामी दी गई। एडीजी बंसल ने यहां अतिरिक्त महानिदेशक ने सभी शाखाओं, रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस कंट्रोल रूम, यातायात शाखा, पुलिस शस्त्रागार, स्टोर और पुलिस मेस सहित जवान बेरकों का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस जवानों के साथ संपर्क सभा कर जवानों की समस्याएं सुनकर उचित समाधान का आश्वासन दिया।
- होली के त्योहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग शद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही 2 पिकअप गाड़ियों को रुकवाकर इनकी जांच की गई। इस दौरान 405 टीन में 8 हजार 100 किलो मावा पकड़ा गया है। इसकी जांच उरमूल डेयरी प्लांट पर मौजूद लैब पर की जा रही है। जांच में 6 टीन में तेल की मिलावट पाई गई।
- रियासतकालीन परंपरा के तहत मंगलवार को बीकानेर स्थित हर्षों के चौक में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की हर्ष और व्यास जाति के पुरुषों में डोलची खेल का आयोजन हुआ। इस दौरान दोनों जातियों के बच्चों-बुजुर्गों ने एक-दूसरे की पीठ पर डोलची में पानी भरकर वार किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस खेल से पूरा माहौल रोमांचित रहा। वहीं प्रेम और घनिष्ठ संबंधों के प्रतीक रूप में हुए इस डोलची खेल में अन्य जातियों के लोग भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- धौलपुर में धूमधाम से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन, हुए विभिन्न आयोजन
- मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ श्रीगंगानगर जिले की समेजा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 किलो 25 ग्राम अफीम के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। नेशनल हाईवे-911 पर गांव 52NP बस स्टैंड के पास पुलिस ने ये कार्रवाई की। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई और तस्करों को एस्कॉर्ट कर रही कारों को भी जब्त कर लिया। समेजा SHO कृष्ण कुमार की टीम ने कार्रवाई की। वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।
- कोटा में खाद्य विभाग ने मिलावटी हानिकारक खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिद्धि विनायक मावा भंडार के संतोष नगर थेगड़ा स्थित गोदाम पर कार्रवाई की। इसके तहत टीम ने 273 किलोग्राम डेयरी परमिटेड पाउडर स्प्रे ड्राइड और गुमानपुरा स्थित नमक विक्रेता के यहां से 262 बैग्स में रखा 6 हजार 550 किलो आयोडाइस्ड नमक सीज कर दिया। खाद्य विभाग की टीम ने यहां से 4 नमूने भी लिए।
- अस्पतालों में लोग अपनी बीमारी के इलाज के लिए आते हैं, लेकिन बारां का सबसे बड़ा जिला अस्पताल खुद ही बीमार है। यहां आईसीयू में में भी इमरजेंसी लाइट की सुविधा नहीं है। यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को अंधेरे में काम करने की नौबत आ गई। आईसीयू जैसी जगह पर भी इमरजेंसी लाइट न होना मरीजों के इलाज में बाधा तो बन ही रहा है, वहीं यह खतरनाक भी साबित हो सकता है।
- जोधपुर के भोपालगढ़ की खेड़ापा थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बावड़ी इलाके में एक खेत में मूली की खेती और रिजका चारे के बीच उगाए गए अफीम के 2 हजार 200 पौधे बरामद किए। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि कस्बे के निकट छाबों की ढाणी में खेत पर दबिश दी, तो वहां अफीम के 2200 पौधे उगे मिले। पुलिस ने इन्हें जब्त कर आरोपी खेत मालिक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- BJP और RLD गठबंधन में दरार, क्या राजस्थान में बनेंगे नए सियासी समीकरण ?
- डीग जिले में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों की चेकिंग के साथ ही सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए वाहन चालकों से समझाइश की जा रही है। परिवहन निरीक्षक रामचंद्र ने बताया कि मार्च माह में फ्लाइंग के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें वाहनों की मेंटीनेंस, बीमा आदि के कागजात सहित विभिन्न दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।
- राजस्थान विधानसभा में आज सुबह से हंगामा हो रहा है। प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों के बीच बहसबाजी के बाद विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद सरकार ने जल्दबाजी में 3 बिल पारित करवाए तो विपक्ष फिर नाराज हो गया। कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
- राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बैंच ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए आयोजित भर्ती में एक महिला अभ्यर्थी को बर्थ मार्क (जन्मजात मेलानोसाइटिक नेवस) के चलते अयोग्य ठहराने को गलत माना हैं। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने मामले में फैसला सुनाया और याचिकाकर्ता को नियुक्ति देने के आदेश दिए।
- होली के त्यौहार पर घर जाने के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि रोडवेज की तरफ से अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम किया गया है। इसके बावजूद यात्रियों को बसों के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक यूपी के रूट की बसों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%