Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 11 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 11 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 11 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • बहरोड़ में जिला एवं सत्र न्यायालय खोले जाने की मांग को लेकर बहरोड़ बार संघ ने सोमवार को कोर्ट परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक बार संघ के अधिवक्ता पिछले 1 महीने से धरना प्रदर्शन कर अपनी इस मांग को उठा रहे हैं।

 

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रभारी सचिव चिरंजीव राव सोमवार को शहर और देहात कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करने के बीकानेर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं करवाकर, इन्हें कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत है, इसीलिए लोकसभा में 11 सीटों पर कब्जा किया।

 

  • भीलवाड़ा में बढ़ते लव जिहाद के मामलों के विरोध में सर्व समाज ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया। इस दौरान जिले के सभी प्रमुख बाजार, रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा नजर आया। वहीं कानून व्यवस्था के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

 

ये भी पढ़ें- BJP और RLD गठबंधन में दरार, क्या राजस्थान में बनेंगे नए सियासी समीकरण ?

 

  • बीकानेर में भगवान श्रीराम जन्मोत्सव पर अंतराष्ट्रीय स्तर की रामलीला का मंचन किया जाएगा। आगामी 4 से 6 अप्रेल तक करणी सिंह स्टेडियम में इस रामलीला का मंचन भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज के निर्देशन में श्रीराम जन्मोत्सव समिति करेगी। बीकानेर से पूर्व इस रामलीला का मंचन राजस्थान सहित भारत के शहरों व विश्व के अलग-अलग देशों में किया जा चुका है।

 

  • कामयाब कोटा और कोटा केयर्स अभियान के तहत EWS हॉस्टल में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना। छात्राओं ने स्टडी रूम के लिए फर्नीचर, खाने के मेन्यू में बदलाव की बात कही। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

  • खाद्य सुरक्षा विभाग के होली स्पेशल अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल ने सोमवार को इटावा- खातोली क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा डेयरी, किराना और मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया। इस दौरान खातोली में एक किराने की दुकान में 29 नग अवधि पार हल्दी पाउडर के पैकेट नष्ट करवाए और साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

 

  • अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटा पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 52-52 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर पड़ताल के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।

 

ये भी पढ़ें- धौलपुर में धूमधाम से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन, हुए विभिन्न आयोजन

 

  • राजस्थान विधानसभा में आज फिर से पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश का मुद्दा फिर उठा। भाजपा विधायक भैराराम चौधरी के सवाल के जवाब में गृह विभाग ने सदन को बताया कि फिलहाल पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि ये सिर्फ एक थाने में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया गया था। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन को गलत जानकारी न दें।

 

  • राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने 13 साल की रेप पीड़ित लड़की को गर्भपात (अबॉर्शन) कराने की अनुमति दे दी है। जस्टिस सुदेश बंसल की अदालत ने अपने आदेश में कहा- अगर पीड़ित को डिलीवरी के लिए मजबूर किया जाता है तो उसे जीवनभर पीड़ा का सामना करना पड़ेगा।

 

  • युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से शुरू की गई नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा का आज जयपुर के शहीद स्मारक पर समापन हो गया। इस दौरान NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 200 फीट बाईपास से लेकर शहीद स्मारक तक हजारों नौजवानों ने नशे के खिलाफ मार्च निकाला।

 

  • पिछले कुछ दिनों में जहां कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली थी, वहीं अब राजस्थान में हीटवेव का असर दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही होली के दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के 8 जिलों में फिर से बादल छा सकते हैं।

 

यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?