Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 10 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 10 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 10 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन बीकानेर में हुआ। 2 दिवसीय इस अधिवेशन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल रहे। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में जो भी मांगे उठाई गई हैं, उनकी पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। हम रेलवे में कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

 

  • राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम में चंग पर धमाल, फूलों की होली, मोर चंग आदि की प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं जिला कलेक्टर ने भी चंग पर थाप लगाई और फूलों की होली खेलकर कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।

 

  • भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ नई दिल्ली और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 20 मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 'आजीवन अधिगम और एक स्वास्थ्य' का आयोजित होगा। विधायक जेठानंद व्यास ने रविवार को इसका पोस्टर विमोचन किया। विधायक ने कहा कि सीखना मनुष्य की सतत प्रक्रिया है, प्रत्येक व्यक्ति को औपचारिक और अनौपचारिक रूप से नया ज्ञान सीखते रहना चाहिए।

 

  • ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को कोटा दौरे पर रहे। यहां उन्होंने एक निःशुल्क मेगा चिकित्सा और जांच शिविर में शिरकत की। मंत्री नागर ने इस मौके पर कहा कि अपने परिजनों की पुण्य स्मृति में चिकित्सा शिविर जैसे आयोजन सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं। इन शिविरों के जरिए स्वास्थ्य के बारे में आमजन में जागरूकता फैलती है।

 

ये भी पढ़ें- धौलपुर में धूमधाम से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन, हुए विभिन्न आयोजन

 

  • होली की मस्ती और अल्हड़पन से सराबोर बीकानेर के धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। इसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियों के स्वांग रचाए लोगों ने फुटबॉल खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अनूठे मुकाबले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फुटबॉल मैच में पसीना बहाते नजर आए। समिति सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से लगातार ये मैच हो रहा है।

 

  • संपत्ति संबन्धी अपराधों में लिप्त और चालानशुदा अपराधियों की तलाश और धरपकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत 6 स्थाई वारंटी, 10 वांछित आरोपी, 27 गिरफ्तारी वारंटी, 01 आरोपी 173 (8) सीआरपीसी के तहत और 90 लोगों को 170 बीएनएसएस की धारा के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि कुल 134 व्यक्तियों को डिटेन कर जिले के थानों द्वारा गिरफ्तार किया।

 

  • कोटा प्रशासन की ओर से मिलावट पर वार होली स्पेशल अभियान के अंतर्गत रविवार को रामगंजमंडी क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा डेयरी, किराना और मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया। इस दौरान सुकेत चौराहा स्थित एक मिष्ठान भंडार से बर्फ़ी और बूंदी के नमूने लिए। रामगंज मंडी स्थित डेयरी विक्रेता के कोल्ड स्टोरेज में पुराना और फंगस लगा मावा मिलने पर इसे नष्ट करवाया।

 

ये भी पढ़ें- आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, कांग्रेस का हंगामा-वॉकआउट

 

  • व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर ऑनलाइन ठगी मामले में कोटा पुलिस ने गैंग के सरगना के साथ 2 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवतियों ने फेसबुक चैटिंग से व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया और फिर उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस तरह आरोपियों ने व्यापारी से करीब 1 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।

 

  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अनुप्रति कोचिंग योजना का पैसा नहीं मिलने के मुद्दे पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में शिक्षा का बंटा धार कर दिया।

 

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर राजस्थान बोर्ड भी साल में 2 बार परीक्षा कराने की तैयारी में है। सीबीएसई के पहले सत्र के नए पैटर्न के रिजल्ट की स्टडी के बाद इसे लागू किया जा सकता है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। राजस्थान बोर्ड में अभी नवंबर-दिसंबर माह के करीब अर्धवार्षिक और उसके बाद मार्च-अप्रैल माह में वार्षिक या बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है।

 

  • आज फाल्गुन माह की एकादशी है। इस मौके पर सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु डीजे पर श्याम भजनों पर नाचते-झूमते खाटू नगरी पहुंचे और बाबा श्याम से दर्शन कर अपने और अपने परिजनों की खुशहाली की कामना की।

 

यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?