
Rajasthan : पीएम मोदी का आज राजस्थान दौरा, जयपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
-
Renuka
- December 17, 2024
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है। वहीं यह दिन राजस्थान के लिए शुभ साबित होने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि- पीएम मोदी इस दिन राजस्थान को बड़ी सौगात देने वाले हैं। वे प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे।
पीएम आज जयपुर आएंगे
भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 17 दिसंबर को जयपुर में भव्य उत्सव मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जयपुर के दादिया क्षेत्र में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बीजेपी संगठन इस सभा को भव्य बनाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की तैयारी में है, वहीं हर जिले का प्रशासनिक अमला आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है। मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी, साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भीड़ जुटाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सरकारी आयोजन का रूप दिया जा रहा है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल होंगे।
समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
राजस्थान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के समापन के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ केंद्रीय और राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर न केवल बांध का उद्घाटन करेंगे, बल्कि ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) के अंतर्गत 21 जिलों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे।
1 लाख करोड़ से अधिक की सौगात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस अवसर पर, वे प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से राजस्थान और मध्य प्रदेश में जल संकट को कम करने में मदद मिलने की संभावना है।
राजस्थान में जल संकट से मिलेगी राहत
आपको बता दें कि एमपीकेसी लिंक परियोजना में कई महत्वपूर्ण नदियां शामिल हैं, जैसे चंबल और इसकी सहायक नदियां - पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज नदी। इस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान के 21 नवगठित जिलों, जिनमें झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर शामिल हैं, को जल आपूर्ति करना है। यह परियोजना पेयजल की आपूर्ति, कृषि सिंचाई और औद्योगिक जल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई है।
11 नदियों को जोड़कर आएगा पानी
पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के तहत 11 नदियों को एक साथ जोड़ा जाएगा। नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा, जिसे दो हिस्सों में बांटा जाएगा – एक हिस्सा ईसरदा बांध तक पहुंचेगा और दूसरा बीसलपुर बांध तक। इसके बाद, नवनेरा से चंबल नदी पर जल सेतु बना कर पानी मेज नदी तक लाया जाएगा। यहां से पंपिंग के माध्यम से पानी गलवा बांध तक भेजा जाएगा, और फिर 31 किलोमीटर दूर ईसरदा तक पहुंचाया जाएगा। इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामगढ़ बैराज (कूल नदी पर) और महलपुर बैराज (पार्वती नदी पर) का शिलान्यास करेंगे।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..