Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार यात्रा पर पीएम मोदी, बदले प्रोटोकॉल में ढोल-बाजे पर लगी रोक

बिहार यात्रा पर पीएम मोदी, बदले प्रोटोकॉल में ढोल-बाजे पर लगी रोक

पीएम मोदी का बिहार दौरे के कार्यक्रम में हुए बड़े बदलाव

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार के दौरे (BiharVisit2025) पर रहेंगे। वहीं आज पहला मौका होगा जब पहलगाम की घटना के बाद पीएम मोदी लोगों के बीच एक सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुतबिक- बताया जा रहा है कि मधुबनी (Madhubani) की धरती से आतंकियों (terrorists) को कड़ा संदेश दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक रैली होगी, पहले कार्यक्रम में पीएम के स्वागत की भव्य तैयारी थी, जिसमे पीएम को सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से उतरकर खुले गाड़ी में मुख्यमंत्री और पीएम को लोगों का अभिवादन स्वीकार करते जाना था। परन्तु अब किसी तरह के स्वागत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajiv Ranjan Singh) उर्फ ललन सिंह ने बताया कि- प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) 24 अप्रैल को निर्धारित समय पर मधुबनी (Madhubani) पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि- पहलगाम (Pahalgam attack) में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों को निशाना बनाने की घटना कायरतापूर्ण कार्य है। पड़ोसी देश कायरतापूर्ण कार्य कर देश में दहशत फैलने की कोशिश करता है। लेकिन, पीएम मोदी (Narendra Modi) इन सारी घटनाओं से कैसे निपटा जाए, उसके लिए सशक्त हैं। समय आने पर वे उनसे निपटेंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?