
जानिए क्या पॉवर छिपी है 'B'अक्षर वाले लोगों में, जानें इनके स्वभाव की खास बातें
-
Anjali
- December 31, 2024
B Letter Name Personality : नाम का पहला अक्षर किसी भी इंसान की जुड़ी पर्सनलिटी से जुड़ी कई हातें बयां करता है। ऐसा माना जाती है कि जिस तरह से जन्म समय और स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है, उसी तरह से आपके नाम का पहला अक्षर भी भविष्य के लिए कई संकेत देता है और आपके आने वाले समय का निर्धारण भी करता है। हर व्यक्ति अपने बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहता है। व्यक्ति अपने व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन के बारे में जानना चाहता है। हमारी जारी सीरीज में आज हम उन लोगों के बारे में जानेंगे जिनका नाम अंग्रेजी के दूसरे अक्षर B अक्षर (Name Personality Test) से शुरू होता है उन्हें क्या पसंद होता है?
खुशमिजाज स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम अंग्रेजी अक्षर B से शुरू होता है उनका स्वभाव खुशमिजाज होता है। इसी स्वभाव के कारण B अक्षर के लोग दूसरों को अपनी पहचान कराते हैं। यही इनका स्वभाव है जो इन्हें बड़ी से बड़ी मुसीबत से निकलने में भी मदद करता है।
इमोशनल व्यक्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वे काफी भावुक होते हैं। ये लोग किसी पर भी जल्दी भरोसा कर लेते हैं। ऐसे लोग हर रिश्ते में बेहद ईमानदार होते हैं।
लक्ष्य के प्तति तत्पर
जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लक्ष्य चुनकर उसपर आगे बढऩा इन्हें अच्छा नहीं लगता। बी अक्षर वाले लोग जरा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी किसी से नहीं घुलते-मिलते। इनके जीवन के कई ऐसे राज होते हैं,जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।
नहीं देते धोखा
जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वे प्यार या शादी में किसी को धोखा नहीं देते हैं। लेकिन आपको कई जगहों पर दूसरों से धोखा खाने से बचने की जरूरत है। साथ ही आपको उन लोगों पर भरोसा करने से बचना चाहिए जिन्हें आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। ये लोग अपने पार्टनर की काफी केयर करते हैं और खुद को लकी मानते हैं जो उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं।
काम के प्रति ईमानदार
जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वो किसी भी काम को हाथ में लेते हैं और उसे पूरा करके ही रुकते हैं। ऑफिस का काम हो या घर का काम, इसे बड़ी ही ईमानदारी से पूरा करते हैं। ऐसे लोग दूसरों के बीच एक मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं और अपनी मेहनत से बड़ी ऊंचाइयों को हासिल करने में विश्वास रखते हैं।
परिवार से संबंध
जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वे हमेशा परिवार को पहले रखते हैं। इनका अपने परिवार के प्रति विशेष झुकाव होता है। सभी कार्यों को एक तरफ रखकर ये हमेशा अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पहले पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं।
ज़िद्दीपन और सख़्ती
जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है, उनमें ज़िद्दीपन और सख़्ती की प्रवृत्ति भी हो सकती है । B अक्षर से शुरू होने वाले नाम कुछ हद तक कठोरता और बदलाव के प्रति प्रतिरोध को दर्शाते हैं। इन व्यक्तियों को नई परिस्थितियों या विचारों के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई हो सकती है और वे जो जानते हैं उसी पर टिके रहना पसंद कर सकते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (752)
- अपराध (73)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (296)
- दुनिया (310)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (368)
- व्यवसाय (125)
- राजनीति (433)
- हेल्थ (134)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (239)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (137)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (62)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (197)
- वीडियो (617)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..