Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP Women Commission: अब पुरुष नहीं दे सकेंगे महिलाओं को ट्रेनिंग, महिला आयोग का फैसला

UP Women Commission: अब पुरुष नहीं दे सकेंगे महिलाओं को ट्रेनिंग, महिला आयोग का फैसला

UP Women Commission:  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (Women's Commission) ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कड़े उपाय प्रस्तावित किए हैं। इनके अनुसार, पुरुष दर्जी अब महिलाओं का माप नहीं ले सकते हैं और कोई भी पुरुष महिलाओं को जिम (Gym) या योग सत्रों के दौरान ट्रेनिंग नहीं दे सकता है।


सार्वजनिक और वाणिज्यिक (Public and Commercial) स्थानों में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के उद्देश्य से प्रस्तावित सुरक्षा दिशानिर्देशों में, आयोग ने स्कूल बसों में महिला सुरक्षा कर्मियों और महिलाओं के कपड़ों की दुकानों में महिला कर्मचारियों (Women Employees) की उपस्थिति की भी सिफारिश की है। इन सुझावों पर 28 अक्टूबर को लखनऊ में एक बैठक में चर्चा की गई, जहां आयोग के सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार किया।

आयोग की सदस्य ने बताया, 'चर्चाएं शुरुआती दौर में हैं। इन प्रस्तावों की व्यवहार्यता का निर्णय अभी बाकी है। एक बार अनुमोदन हो जाने के बाद, इन प्रस्तावों को सरकार को जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के लिए नीति तैयार करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।'

इस बीच, शामली जिले के परिवीक्षा अधिकारी हामिद हुसैन ने पहले ही प्रतिष्ठानों को इन दिशानिर्देशों को अपनाना शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हुसैन ने कहा कि प्रमुख निर्देशों में महिलाओं के जिम, नाटक और योग केंद्रों में अनिवार्य महिला प्रशिक्षक या शिक्षक और डीवीआर क्षमता वाले सीसीटीवी सिस्टम की स्थापना शामिल है।


उन्‍होंने कहा, स्कूल बसों में अब एक महिला सुरक्षा गार्ड या शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है। बुटीक केंद्रों को महिलाओं का माप लेने के लिए महिला दर्जी नियुक्त करने होंगे, सक्रिय सीसीटीवी (CCTV) निगरानी के साथ। इसके अतिरिक्त, कोचिंग केंद्रों में सीसीटीवी निगरानी और उचित शौचालय सुविधाएं होनी चाहिए। महिलाओं के कपड़े और सामान बेचने वाली दुकानों में भी ग्राहकों की सहायता के लिए महिला कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?