
Champions Trophy 2025 : युजवेंद्र चहल के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल, जानें कौन है ये मिस्ट्री गर्ल
-
Renuka
- March 10, 2025
Champions Trophy 2025 : धनश्री वर्मा और भारतीय टीम के स्पिनर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच तलाक कुछ दिन पहले हुआ है। अब भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल दुबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए हैं। इसके पहले भी कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है।

मैच के दौरान कैमरे में कैप्चर हुई तस्वीर
दरअसल, कल भारत ने जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में अपनी जीत दर्ज की, वैसे ही सभी भारतीय झूम उठे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में युजवेंद्र चहल भी पहुंचे। क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के बीच युजवेंद्र चहल को भी झूमते देखा गया। लेकिन स्टेडियम में युजवेंद्र चहल ये मैच देखने अकेले नहीं पहुंचे थे। उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखी, जिन्हें कल स्टेडियम के स्क्रीन पर देखा गया। बता दें कि मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, आरजे महवश हैं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसे देखने युजवेंद्र चहल भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे। उसी दौरान कैमरे में कई बार चहल और उनकी नई दोस्त को कैप्चर किया गया। जिसमें युजवेंद्र चहल ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में और आरजे महवश सफेद टी-शर्ट और ब्लैक सनग्लासेज पहने नजर आईं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म कर दिया।
कौन है आरजे महवश?

23 जुलाई 1990 में जन्मी 34 वर्षीय जो अलीगढ़ में पैदा हुई, एक फेमस रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ फेमस यूट्यूबर हैं और अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं। महवश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, इसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की है।
ऐसे में हर कोई अब जिज्ञासा में है कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? और भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल धनश्री के बाद अब किसे डेट कर रहे हैं? क्या वह एक नए रिश्ते में आ गए हैं? हालांकि, इसे लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (798)
- अपराध (79)
- मनोरंजन (243)
- शहर और राज्य (303)
- दुनिया (349)
- खेल (233)
- धर्म - कर्म (397)
- व्यवसाय (133)
- राजनीति (456)
- हेल्थ (140)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (252)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (143)
- दिल्ली (173)
- महाराष्ट्र (97)
- बिहार (54)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (66)
- शिक्षा (87)
- नुस्खे (54)
- राशिफल (212)
- वीडियो (690)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..