
जम्मू-कश्मीर में मोदी का बड़ा ऐलान: ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाई, चिनाब ब्रिज से जुड़े नए सपने
-
Shweta
- June 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा (PM Modi Jammu Kashmir Visit) शुक्रवार, 6 जून 2025 को ऐतिहासिक रहा। इस दौरे के दौरान उन्होंने कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन सेवा कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र को जोड़ने वाली पहली तेज़ रफ्तार रेल सेवा बन गई है। मोदी ने इस मौके पर पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया कि अब जम्मू-कश्मीर का युवा आतंकवाद का डटकर सामना करने को तैयार है।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य कार्रवाई जिसमें भारत ने आतंकियों पर निर्णायक हमला किया] का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान जब भी इस नाम को सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों की उन इमारतों को तबाह कर दिया था जिन्हें उन्होंने वर्षों में खड़ा किया था।
इस प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा (PM Modi Jammu Kashmir Visit) के दौरान उन्होंने सीमा से सटे उन नागरिकों को बड़ी राहत दी जिनके घर पाकिस्तान की गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए थे। जिनके घरों को गंभीर नुकसान हुआ उन्हें 2 लाख रुपये और आंशिक नुकसान वालों को 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) [चिनाब ब्रिज – एशिया का सबसे ऊंचा रेल पुल जो जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी का प्रतीक है] और आंजी ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स सिर्फ निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि यह राज्य की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इनसे टूरिज्म बढ़ेगा और उद्योगों को नया जीवन मिलेगा।
उन्होंने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को याद दिलाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि एक संदेश है कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं और यह प्रदेश ‘मां भारती का मुकुट’ बने रहने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2128)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (876)
- खेल (383)
- धर्म - कर्म (649)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (500)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (195)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (381)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..