Dark Mode
  • day 00 month 0000
कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह की सुनवाई आज

कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह की सुनवाई आज

 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की मीडिया ब्रीफिंग्स की सदस्य कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में आज मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी। गुरुवार, 15 मई 2025 को मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की एफआईआर पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था।

 

विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार


मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने गुरुवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बेंच के सामने तत्काल सुनवाई की मांग की थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'आप एक मंत्री हैं और ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सोच-समझकर बोलना चाहिए। आपको देखना चाहिए कि हालात कैसे हैं? आप जिम्मेदार पद पर हैं, जिम्मेदारी निभानी चाहिए।' मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया था और मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अदालत ने शाह की टिप्पणी को 'गटर भाषा' और 'खतरनाक' बताते हुए कहा कि यह भारतीय सेना और उसके मूल्यों का अपमान है।

 

कर्नल को लेकर मंत्री के बयान पर राजनीति गरमाई

 

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने 11 मई को मध्य प्रदेश के महू के रायकुंडा गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था। उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी संदर्भ से बाहर पेश की गई और उन्होंने माफी भी मांगी। इस टिप्पणी की निंदा के साथ राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की, जबकि भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी शाह के खिलाफ कार्रवाई की बात की।

 

धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक

 

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए।

 

विवादों से पुराना नाता


पहले भी मंत्री विजय शाह विवादित बयान दे चुके हैं। खंडवा की एक सभा में राहुल गांधी के अविवाहित होने पर कहा था कि 50-55 साल की उम्र होने पर भी शादी न होने पर लोग पूछते हैं कि लड़के में कुछ कमी है क्या? ऐसे ही शिवराज सरकार में वन मंत्री रहे विजय शाह ने एक्ट्रेस विद्या बालन को उनके साथ डिनर करने का ऑफर दिया था।

 

CM मोहन यादव बोले – कोर्ट के फैसले का होगा पालन


विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भोपाल में तिरंगा यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए 15 मई को मोहन यादव ने विजय शाह पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार न्यायपालिका के हर बात का पालन करती है। हमारी सरकार अब तक कोर्ट के हर आदेश का पालन किया है, आगे भी कोर्ट का जो आदेश होगा वो करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से यह बयान जाहिर करता है कि सरकार अब कानूनी प्रक्रिया से इस मुद्दे को सुलझाना चाहती है।

 

मोहन यादव ने कांग्रेस द्वारा इस्तीफे की मांग पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाए थे कि कांग्रेस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग क्यों नहीं की। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया MUDA Scam केस का मामला चला था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?