Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान के 18 मई 2025 के प्रमुख समाचार

राजस्थान के 18 मई 2025 के प्रमुख समाचार

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने नाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर दौरे के लिए देशनोक में सभा स्थल का भूमि पूजन किया और कार्यक्रम की सफलतापूर्वक योजना के लिए निर्देश दिए। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई नेता भी मौजूद रहे।
  • उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बैठक में राज्य की सड़क परियोजनाओं की प्रगति और बजट घोषणाओं पर चर्चा की, और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर श्रीगंगानगर दौरे पर रहे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मदन दिलावर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 11 के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • बारां जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 34.180 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
  • अमृत भारत योजना के तहत पुनर्निर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देशनोक पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
  • डीग के ग्राम बहज स्थित पुरातत्व अन्वेषण साइट का जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने निरीक्षण किया और विभिन्न कालों के प्राप्त अवशेषों की जानकारी ली। वहीं आज नंद भवन, जल महल में इन ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की ।
  • जोधपुर में बिल विवाद को लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल और कर्मचारी के बीच हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो सामने आने पर कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया। घटना शुक्रवार को अजीत कॉलोनी रोड स्थित कैफे में हुई।
  • दौसा में भाजपा की बैठक में 'तिरंगा यात्रा' की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें प्रेम सिंह बनवासा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं से रैली को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। 21 मई को दौसा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
  • निम्बाहेड़ा में RUDIP इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी के बाद अब उसकी सहयोगी और मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंकने की साजिश का खुलासा पुलिस जांच में हुआ।
  • राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है, और बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर में उच्चतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों तक जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?