Dark Mode
  • Sunday 4 May 2025 20:55:13
LSG की सांसें रोकने वाली जीत, आखिरी ओवर में आया नतीजा

LSG की सांसें रोकने वाली जीत, आखिरी ओवर में आया नतीजा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)  ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  को सिर्फ 2 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट की अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। IPL 2025 जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium)  में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। लखनऊ की इस बड़ी स्कोर तक पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान रहा अब्दुल समद का, जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़ते हुए सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 30 रन बना डाले। उनके अलावा एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने 45 गेंदों में 66 और आयुष बदोनी ने 34 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शुरुआत अच्छी रही IPL 2025, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंद में 74 रन बनाए और डेब्यू कर रहे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 20 गेंद में 34 रन ठोके। दोनों के बीच 85 रन की मजबूत साझेदारी हुई, लेकिन मैच का पासा उस वक्त पलटा जब आखिरी 3 ओवर में राजस्थान को 25 रन चाहिए थे और लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान ने कमाल कर दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal),  रियान पराग (Riyan Parag) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer)  को आउट कर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन डिफेंड कर मैच जिता दिया। इस हार के साथ राजस्थान की टीम 8 मैचों में सिर्फ 4 अंक के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है। अब लखनऊ 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी जबकि राजस्थान 24 अप्रैल को बेंगलुरु से टकराएगी IPL 2025 

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?