
iPhone जैसा बैटरी फीचर Android में लॉन्च
-
Chhavi
- May 7, 2025
Android 16: Android यूज़र्स के लिए बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आई है। iPhone में लंबे समय से मौजूद Battery Health फीचर अब जल्द ही Android ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) में भी देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल सिर्फ Google Pixel यूज़र्स को मिलने वाला है, और इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Android 16 Beta 3 वर्जन में Battery Health Menu दिखाई दिया है, जिसमें यूज़र्स फोन की बैटरी की स्थिति, चार्जिंग साइकिल और हेल्थ से जुड़ी अहम जानकारी चेक कर सकेंगे। ठीक वैसा ही जैसा Apple अपने iPhones में 2018 से ऑफर करता आ रहा है। Android 16, iPhone यूज़र्स पहले से यह जान सकते हैं कि उनकी डिवाइस की बैटरी कितनी बार चार्ज हुई है और उसकी वर्तमान क्षमता क्या है। अब Android यूज़र्स को भी ये अहम जानकारी आसानी से मिल सकेगी। Android 16, Google पिछले साल यानी 2023 से ही इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। पहले यह Android 14 Beta 2 में देखा गया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि Google इसे Android 16 के साथ रोलआउट कर सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई है। खास बात यह है कि यह फीचर सभी Android फोन्स के लिए नहीं बल्कि चुनिंदा Pixel फोन्स के लिए होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 8a, Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold में यह फीचर मिल सकता है। Android 16, पुराने Pixel डिवाइसेज़ को यह सुविधा नहीं मिलेगी। Android यूज़र्स के लिए यह एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, जो बैटरी से जुड़ी पारदर्शिता और बेहतर परफॉर्मेंस मैनेजमेंट की दिशा में अहम कदम हो सकता है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1235)
- अपराध (107)
- मनोरंजन (262)
- शहर और राज्य (312)
- दुनिया (490)
- खेल (300)
- धर्म - कर्म (464)
- व्यवसाय (149)
- राजनीति (513)
- हेल्थ (150)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (327)
- हरियाणा (50)
- मध्य प्रदेश (42)
- उत्तर प्रदेश (165)
- दिल्ली (200)
- महाराष्ट्र (108)
- बिहार (65)
- टेक्नोलॉजी (148)
- न्यूज़ (80)
- मौसम (73)
- शिक्षा (95)
- नुस्खे (64)
- राशिफल (263)
- वीडियो (890)
- पंजाब (20)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (27)
- जम्मू कश्मीर (55)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..