Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए राजस्थान की 18 जुलाई 2025 की 11 खबरें

जानिए राजस्थान की 18 जुलाई 2025 की 11 खबरें

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नई दिल्ली के शास्त्री भवन में विधि एवं न्याय मंत्रालय के 'महिला आरोग्यम कक्ष' का उद्घाटन किया, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर विधि सचिव डॉ. अंजु राठी राणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने आज जयपुर आवास पर जनसुनवाई के दौरान आमजन से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में जनभागीदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।
  • सर्व समाज महापंचायत भिवाड़ी के शिष्टमंडल ने आज CEO बीड़ा अतुल प्रकाश एवं नगर परिषद कमिश्नर से मुलाकात कर जलभराव की समस्या, वर्षा जल संरक्षण और औद्योगिक जल प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। वहीं अधिकारियों ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
  • बारां की शाहाबाद तहसील के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जर्जर और टपकती छतों के नीचे विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी है, जहां हर पल जान का खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन और शिक्षा विभाग मौन हैं। वहीं प्रिंसिपल ने कई बार शिकायत के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
  • डीग में अमृत मिशन योजना के तहत करोड़ों की लागत से हो रहे ऐतिहासिक पोखर के रिनोवेशन कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पारदर्शिता की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यह पोखर सिंचाई का प्रमुख स्रोत रहा है और इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • जोधपुर में दो युवकों को बंधक बनाकर 9.5 लाख की लूट करने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर गिरफ्तार किया गया है, जिसमें नकद और क्रिप्टोकरेंसी की जबरन वसूली शामिल रही। डीसीपी पूर्व की त्वरित कार्रवाई के बाद सभी आरोपी पुलिसकर्मी दो-दो दिन की रिमांड पर भेजे गए हैं।
  • कोटा की रामगंज मंडी क्षेत्र में भारी वर्षा से उत्पन्न जलभराव और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सुकेत कस्बे सहित विभिन्न प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को त्वरित राहत कार्यों व जल निकासी के निर्देश दिए। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है, कई गांव जलमग्न हैं।
  • बहरोड़ के शाहजहांपुर पावर हाउस पर जोनायचा खुर्द और गूगल कोटा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने लगातार बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन किया, जिसमें दोनों गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
  • बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा जोड़बीड़ आवासीय योजना के 1600 भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के तहत रविन्द्र रंगमंच सभागार में किया गया, जिसमें कलेक्टर नम्रता सहित BDA व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हुई।
  • राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न संभागों में इस सप्ताह भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा ।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?