Dark Mode
  • day 00 month 0000
ईरान की पहलगाम हमले पर संयम की अपील

ईरान की पहलगाम हमले पर संयम की अपील

ईरान का भारत-पाकिस्तान से संयम की अपील: पहलगाम हमले के बाद क्षेत्रीय शांति की आवश्यकता

 

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने पाकिस्तान की एक दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और क्षेत्रीय शांति को प्राथमिकता देने की अपील की है। यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है।

अराघची ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकातों में कहा, "भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के मित्र देश हैं। पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, लेकिन हमें भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान में अपने मित्रों के रुख के बारे में जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी थी।" उन्होंने दोनों देशों से कूटनीतिक तरीके से काम करने की सलाह दी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम हमले की स्वतंत्र जांच की अपनी पेशकश पर कायम है। उन्होंने भारत के उकसावे वाले व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया और "अंतरराष्ट्रीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच" की आवश्यकता पर जोर दिया।

अराघची की इस्लामाबाद यात्रा के बाद, वह 8 मई को भारत दौरे पर जाने वाले हैं। उनकी यह पहल क्षेत्रीय तनाव को कम करने और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?