
भारत सरकार का प्रस्ताव: छोटे कारों और बीमा प्रीमियम पर GST में बड़ी कटौती की योजना
-
Chhavi
- August 18, 2025
भारत सरकार का प्रस्ताव: छोटे कार और बीमा पर GST कटौती की तैयारी
भारत सरकार ने छोटे कारों पर GST और बीमा प्रीमियम पर कर दर घटाने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने छोटे कारों पर GST को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने की योजना बनाई है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित बड़े पैमाने पर कर कटौती कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता खर्च बढ़ाना और दीपावली जैसे बड़े त्योहार के मौसम में बाजार को प्रोत्साहित करना है। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इस GST बदलाव 2025 से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को फायदा होगा, क्योंकि छोटे कारों की बिक्री में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट आई है। छोटे कारों की परिभाषा उन वाहनों के रूप में की गई है जिनकी इंजन क्षमता पेट्रोल के लिए 1200cc और डीजल के लिए 1500cc से अधिक नहीं है, और लंबाई 4 मीटर से अधिक नहीं है। इस प्रस्ताव के अनुसार, स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर भी बीमा प्रीमियम पर GST को 18% से घटाकर 5% या शून्य तक करने का सुझाव दिया गया है। इस बदलाव से छोटे कारों पर GST और बीमा क्षेत्र दोनों में उपभोक्ताओं के लिए लागत कम होगी। इसके अलावा, उच्च इंजन क्षमता वाली कारों पर वर्तमान में 28% GST और अतिरिक्त 22% कर लगाने की व्यवस्था है, जिसे नया विशेष दर 40% में लाने पर विचार किया जा रहा है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बड़े कारों पर कुल कर का प्रभाव समान रहे।
GST दर में कटौती: उपभोक्ताओं और उद्योग दोनों के लिए लाभ
इस GST दर में कटौती से छोटे कारों और बीमा प्रीमियम की कीमतों में कमी आएगी। मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के छोटे कार मॉडल अल्टो, डिज़ायर और वैगन-आर की बिक्री बढ़ने की संभावना है। इससे छोटे कारों पर GST के कारण उपभोक्ताओं पर पड़ा वित्तीय दबाव कम होगा और बाजार में मांग बढ़ेगी। ह्युंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को भी इस बदलाव से लाभ मिलेगा। साथ ही, बीमा प्रीमियम पर GST घटने से स्वास्थ्य और जीवन बीमा उत्पाद और सस्ते होंगे। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बीमा खरीदने को और आसान बनाएगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह प्रस्तावित GST बदलाव 2025 देश की अर्थव्यवस्था को सक्रिय करने और उपभोक्ता खर्च बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अंतिम निर्णय दीपावली से पहले किए जाने की संभावना है। यदि यह लागू होता है, तो न केवल कार उद्योग बल्कि बीमा क्षेत्र और उपभोक्ता दोनों को फायदा होगा। इस तरह, भारत सरकार का प्रस्ताव छोटे कारों पर GST और बीमा प्रीमियम पर कर घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (710)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (533)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (262)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (247)
- टेक्नोलॉजी (204)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (39)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..