
ओडिशा में छात्रा ने यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया आत्मदाह, इलाज के दौरान हुई मौत
-
Manjushree
- July 15, 2025
ओडिशा (Odisha) में बालासोर (Balasore) जिले के फकीर मोहन कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने आत्मदाह कर लिया, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छात्रा को ये कदम यौन उत्पीड़न से परेशान होकर उठाना पड़ा।
यौन उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने इस महीने की शुरुआत में कॉलेज के HOD पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। छात्रा के परिवार का कहना है कि बीते कई महीनों से उसके साथ sexual harassment हो रहा था और उसने कॉलेज के एचओडी के ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा परेशान होकर खुद की जान ले ली।
12 जुलाई को जिला अस्पताल से छात्रा को इलाज के लिए भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रेफर किया गया था। जहाँ उसकी हालत बेहद गंभीर थी, लेकिन 90 प्रतिशत जलने के बाद उसे बचाना मुश्किल हो गया। 14 जुलाई को रात 11:46 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।
20 वर्षीय उड़ीसा में छात्रा की मौत के बाद ओडिशा पुलिस ने आरोपी समीर साहू के अलावा फकीर मोहन कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उड़ीसा छात्रा आत्मदाह मामले को लेकर बालासोर के लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ और कॉलेज प्रशासन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ओडिशा छात्रा आत्मदाह पर उड़ीसा सीएम मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा मिलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी छात्रा के निधन पर गहरा शोक जताया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1739)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (283)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (724)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (535)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (190)
- दिल्ली (216)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (319)
- वीडियो (1031)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..