
24 जून 2025 की राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें
-
Renuka
- June 24, 2025
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार "नए भारत के नए राजस्थान" के संकल्प के साथ सुशासन व जनकल्याण को समर्पित है।
- कोटा के रामगंजमंडी के घाटोली में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आयोजित जन समस्या समाधान शिविर में 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ और सामुदायिक भवन, सड़क, पुलिया, नाली निर्माण सहित बस सेवा पुनः शुरू करने के निर्देश दिए ।
- भारतीय जनता पार्टी टोंक देहात मंडल ने मंडावर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। जो कि जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान व मंडल अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में नार्को कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने, जागरूकता अभियान चलाने और वैध भांग ठेकों की निगरानी के निर्देश दिए गए। पुलिस ने गांजा, अफीम, शराब सहित कई मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की ।
- भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने टोंक जिले के नए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला और तुरंत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से योजना की कार्य योजना लेकर जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं के वितरण पर जोर दिया।
- बीकानेर पुलिस ने फर्जी आईपीएस पवन कुमावत को हिरासत में लिया, जो क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर किराये की गाड़ी में सरकारी टोकन लगाकर धोखाधड़ी कर रहा था। उस पर झूठे रूप में लोक सेवक का टोकन धारण करने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बिना भुगतान सामान लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
- भरतपुर के पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता विश्वेंद्र सिंह का 63वां जन्मदिन डीग में धूमधाम से मनाया गया। वहीं कांग्रेस एवं सपा के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। जन्मदिन पर उन्होंने जनता का आभार जताते हुए भरतपुर की वीरता और महाराजा सूरजमल के इतिहास से युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही।
- बीकानेर में युवक ने कृषि विभाग में नौकरी का झांसा देकर वाल्मीकि समाज के कई युवकों से साढ़े सात लाख रुपए की ठगी की, जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी और धन वापसी की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
- कोटा के नए जिला कलेक्टर पीयूष समरिया ने कार्यभार संभालते हुए कहा कि- कोटा में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या और कोचिंग छात्रों को बेहतर माहौल देने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कोटा में 24 घंटे जलापूर्ति और बेहतर अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का संकल्प भी जताया।
- बीसलपुर बांध विस्थापित परिवारों को 27 वर्षों से न्याय व मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाने पर किसान महापंचायत के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा व सरकारी योजनाओं की मांग को लेकर आंदोलन जारी है।
- राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भारी मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी है, जयपुर समेत कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं राज्य के पूर्वी भागों में आगामी सप्ताह बारिश की गतिविधियां जारी रहने और पश्चिमी राजस्थान में भी 26-29 जून को बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना जताई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1890)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (779)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (572)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (545)
- हेल्थ (178)
- महिला जगत (51)
- राजस्थान (451)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (208)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (151)
- बिहार (149)
- टेक्नोलॉजी (174)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (97)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (74)
- राशिफल (346)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (75)
- उत्तराखंड (5)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (2)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (4)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%