Dark Mode
  • day 00 month 0000
Today Weather : कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज, जानें 15 दिसंबर का मौसम

Today Weather : कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज, जानें 15 दिसंबर का मौसम

Weather Update :   दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है, और अगले कुछ दिनों में घना कोहरा और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों में महसूस किया जा रहा है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी शीतलहर ने कहर बरपाया है, जबकि कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।


दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के कारण ठंड की तीव्रता में और इजाफा हो गया है। राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव काफी स्पष्ट नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में घने कोहरे के कारण दिनचर्या पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। विभाग का कहना है कि 16 दिसंबर के बाद से एनसीआर में घने कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा, और इस दौरान पारा लगातार नीचे गिरता रहेगा।


कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार- इस बार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में साफ नजर आ रहा है। जिन इलाकों में पिछले कई सालों से बर्फबारी नहीं हुई थी, वहां अब वादियां बर्फ से ढक गई हैं। इस बर्फबारी के कारण दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कोल्ड वेव का प्रकोप शुरू हो चुका है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। साथ ही बताया कि- हाल ही में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फ से ढकी पहाड़ियों से चलने वाली ठंडी हवाएं और साफ आसमान के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़ती ठंड के साथ, दिल्ली और पूरे एनसीआर में मौसम साफ बना हुआ है, जिससे पारे में और भी अधिक गिरावट दर्ज हो रही है।


राजस्थान के इलाकों में कड़ाके की सर्दी
आपको बता दें कि राजस्थान के कई क्षेत्रों में बर्फीली सर्दी का कहर जारी है, और फतेहपुर में तापमान शून्य से भी नीचे गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


पश्चिम बंगाल में शीत लहर की स्थिति
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में 15 दिसंबर तक शीत लहर का असर बने रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि 15 दिसंबर तक राज्य के बाकी जिलों में भी तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। शीत लहर का प्रभाव विशेष रूप से पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी वर्द्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में बने रहने की संभावना है।


देशभर में शीत लहर और घना कोहरा
इस हफ्ते पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल, और उत्तर-पूर्वी राज्य जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। देशभर में मौसमी बदलाव हो रहे हैं, और आने वाले दिनों में ठंड और बारिश के असर में और वृद्धि हो सकती है। इन बदलती परिस्थितियों का असर विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ सकता है, जिससे ठंड और बारिश का सामना और कठिन हो सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?