
क्या खंडित मूर्ति की पूजा से आती है बाधा ? क्या है इसके दुष्प्रभाव
-
Geetika
- March 5, 2025
हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर के मंदिर में भगवान की मूर्तियां रखने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है इस संबंध में मान्यता है की मूर्तियों की पूजा करने से और दर्शन करने से सकरात्मकता बढ़ती है और घर में सुखद वातावरण रहता है मूर्तियों से जुड़ी ध्यान रखने योग्य एक बात यह है की मूर्तियों की पूजा करने से और दर्शन करने से सकरात्मकता बढ़ती है और घर में सुखद वातावरण रहता है। मूर्तियों से जुड़ी ध्यान रखने योग्य एक बात यह है कि कभी भी टूटी-फूटी मूर्तियां घर में नहीं रखनी चाहिए।
1} खंडित मूर्तियों के संबंध में धार्मिक मान्यता है. कि अगर ऐसी मूर्तियां जो टूट रही हैं और ऐसी खंडित मूर्ति की पूजा की जाती है तो पूरा फल नहीं मिलता
2} मन को शांति नहीं मिलती खण्डित मूर्ति की पूजा करते समय जैसे ही हमारी नजर मूर्ति के टूटे हुए हिस्से पर जाती है हमारा मन भटक जाता है .और पूजा में एकाग्रता नहीं रह पाती जिस वजह से विचारों की शुद्ध नहीं होती
3} मन अशांत रहता है वास्तु के अनुसार भी घर में टूटी-फूटी चीज रखने से वास्तु दोष बढ़ता हैऐसे स्तिथि घर में नकारात्मकता का माहौल रहता है पूजा करते समय भगवान की मूर्तियों की ओर ध्यान लगाने से व्यक्ति का तनाव बढ़ने लगता है
4} अगर आपके घर में किसी प्रकार की खंडित मूर्ति है और आप उसकी पूजा कर रहे हैं. तो आपको पूजा का पूर्णफल नहीं मिलता क्योंकि आपका ध्यान इस खंडित मूर्ति की तरफ बार-बार जाता है और आपके मन में तरह तरह की शंकाए आने लगती है
5} मूर्तियों के संबंध में शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग को निरंकार माना गया है शिवलिंग खंडित होने पर भी पूजनीय है और ऐसी शिवलिंग की पूजा की जा सकती है शिवलिंग के अलावा किसी भी देवी देवता की खंडित मूर्ति की पूजा करना वर्जित है
मूर्ति टूटने के पीछे क्या कहती हैं? धार्मिक मान्यता ?
आपके घर में लगी मूर्ति अगर किसी कारणवश टूट जाती है तो यह भी आपके घर के लिए एक शुभ संकेत है हम मूर्तियों की पूजा इसलिए करते हैं ताकि हमारे घरों का वातावरण शांत रहे और भगवान की शक्ति वाहन प्रवाहित होती रहे. अगर किसी वजह से मूर्तियां टूट गई तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपको आने वाले कष्ट से बचा लिया इसलिए टूटी हुई मूर्ति को घर से फौरन हटा देना चाहिए इसकी जगह विधिपूर्वक नई मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए टूटी हुई मूर्तियों में नकारात्मकता का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है इसलिए अगर आपके घर खंडित मूर्तियां हैं तो आप किसी मंदिर में या पीपल के पेड़ के नीचे रखें। जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है उन्हें जल में या किसी पवित्र स्थान पर विसर्जित कर देना चाहिए। इसी के साथ घरों में फ्रेम वाली तस्वीर भी देखी जाती है अगर किसी वजह से आपके घर में फ़्रेम वाली तस्वीरें हैं और उनका फ्रेम टूट गया है तो ऐसी तस्वीर लगाने से बचें।
ये भी पढ़ें- हनुमान चालीसा का पाठ क्यों जरुरी है 11 बार पाठ से क्या होता है लाभ
ऐसा माना जाता है यदि आप घर के पूजा स्थान पर खंडित मूर्ति रखते हैं तो इससे आपकी पूजा में बाधा पैदा हो सकती है. दरअसल पूजा करते समय भक्तों को भगवान् के स्पष्ट दर्शन जरूरी है यदि खंडित तस्वीर की पूजा की जाती है तो यह अनायास ही आपके लिए एक अशुभ संकेत ला सकती है। खंडित मूर्ति की पूजा करते समय मन भी विचलित हो सकता है. और इस तरह की अशांत प्रार्थना का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं होता. हमारे घर में बहुत सी मूर्तियाँ ऐसी होती हैं जो बहुत पुरानी हो जाती हैं जिनका रंग उतर जाता है जो पीली पड़ जाती है. ऐसी मूर्तियां को समय रहते हटा देना ही बेहतर है. अगर आपके घर में कोई ऐसी मूर्ति है जिसका रंग उतर गया है. जो मूर्तियाँ बहुत पुरानी हो गई है जिनका रंग साफ नहीं रहा ऐसी मूर्तियां को हटा देना ही उचित है। बहुत से घरों में मिट्टी की मूर्ति की जगह मेटल की मूर्तियां या फाइबर की मूर्तियां भी रखी जाती है ऐसे में आप कोशिश करें कि फाइबर की मूर्ति की जगह आप मिट्टी की या मेटल की मूर्तियां ही रखें।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (797)
- अपराध (79)
- मनोरंजन (243)
- शहर और राज्य (303)
- दुनिया (349)
- खेल (233)
- धर्म - कर्म (397)
- व्यवसाय (132)
- राजनीति (456)
- हेल्थ (140)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (252)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (143)
- दिल्ली (173)
- महाराष्ट्र (97)
- बिहार (54)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (66)
- शिक्षा (87)
- नुस्खे (54)
- राशिफल (212)
- वीडियो (689)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..