Dark Mode
  • day 00 month 0000
बंगाली सिनेमा की दिग्गज बसंती चटर्जी का 88 साल की उम्र में निधन

बंगाली सिनेमा की दिग्गज बसंती चटर्जी का 88 साल की उम्र में निधन

कोलकाता से दुखद खबर सामने आई है , बंगाली फिल्म इंडस्ट्री (Bengali film industry) की जानी-मानी अभिनेत्री बसंती चटर्जी (Basanti Chatterjee) ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही यह दिग्गज अदाकारा बीती रात अपने कोलकाता स्थित आवास पर अंतिम सांस लीं।

 

50 साल से ज्यादा का सुनहरा सफर

बंगाली सिनेमा में बसंती चटर्जी (Basanti Chatterjee) का नाम एक ऐसे कलाकार के रूप में लिया जाता है, जिन्होंने 50 साल से ज्यादा लंबे करियर में 100 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा। ‘ठगिनी’, ‘मंजरी ओपेरा’ और ‘आलो’ जैसी फिल्मों में उनका शानदार प्रदर्शन आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।

 

पर्दे से लेकर टीवी तक की पहचान

बसंती चटर्जी (Basanti Chatterjee) ने सिर्फ बंगाली फिल्म इंडस्ट्री (Bengali film industry) में ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। ‘भूतु’, ‘बोरॉन’ और ‘दुर्गा दुर्गेश्वरी’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। उनका आखिरी टीवी शो ‘गीता एलएलबी’ रहा, जिसकी शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

 

रंगमंच से की शुरुआत

करियर की शुरुआत रंगमंच से करने वाली बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी को उनके डायलॉग डिलीवरी और आंखों की गहरी अभिव्यक्ति के लिए खास पहचान मिली। कोलकाता के थिएटर से फिल्मों तक का सफर उन्होंने मेहनत और लगन से तय किया और हर पीढ़ी के दर्शकों का दिल जीता।

 

बीमारी से जंग और अभिनय का जुनून

हाल के वर्षों में कैंसर ने उन्हें काफी कमजोर कर दिया था। लंबे इलाज के बाद भी उन्होंने अपने अभिनय से रिश्ता नहीं तोड़ा। यह उनकी कला के प्रति सच्ची लगन को दर्शाता है। बसंती चटर्जी निधन की खबर से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है। बसंती चटर्जी निधन पर शोक जताते हुए अभिनेता भास्वर चटर्जी ने कहा, "बसंती चटर्जी का जाना सिर्फ एक कलाकार का नहीं, बल्कि बंगाली सिनेमा के एक युग का अंत है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 Frequently Asked Questions 

 

Q1. बसंती चटर्जी कौन थीं?
Ans. बसंती चटर्जी बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपने 50 साल से ज्यादा लंबे करियर में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं। 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने कोलकाता और पूरे देश में खास पहचान बनाई।

 

Q2. बसंती चटर्जी की उम्र कितनी थी जब उनका निधन हुआ?
Ans. बसंती चटर्जी का निधन 88 साल की उम्र में हुआ। इस लंबी उम्र में भी वो बंगाली सिनेमा की सक्रिय और सम्मानित हस्ती रहीं।

 

Q3. बसंती चटर्जी की सबसे प्रसिद्ध फिल्में कौन-कौन सी हैं?
Ans. उनकी मशहूर फिल्मों में ‘ठगिनी’, ‘मंजरी ओपेरा’ और ‘आलो’ शामिल हैं। इन फिल्मों ने बसंती चटर्जी को बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक मंझी हुई अदाकारा बना दिया।

 

Q4. बसंती चटर्जी का बंगाली सिनेमा में योगदान क्या रहा?
Ans. बसंती चटर्जी ने बंगाली सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई यादगार किरदार निभाए। उनका योगदान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने टीवी सीरियल्स और रंगमंच पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता।

 

Q5. बसंती चटर्जी का निधन कब और कहाँ हुआ?
Ans. दिग्गज बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन 13 अगस्त की रात कोलकाता स्थित उनके घर पर हुआ। ये खबर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा थी।

 

Q6. बसंती चटर्जी के करियर की शुरुआत कब हुई थी?
Ans. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोलकाता के रंगमंच से की। इसके बाद बसंती चटर्जी ने फिल्मों में कदम रखा और 50 साल से ज्यादा लंबे सफर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

 

Q7. बसंती चटर्जी को किन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था?
Ans. हालांकि बसंती चटर्जी को कई सम्मान और अवॉर्ड्स मिले, लेकिन सबसे बड़ा अवॉर्ड दर्शकों का प्यार और बंगाली सिनेमा में उनका अमिट योगदान रहा।

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?