
अमेरिका के लॉस एंजेलेस में इमिग्रेशन को लेकर तेज हुए विरोध प्रदर्शन, हालत हुए खराब
-
Manjushree
- June 9, 2025
रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलेस में इमिग्रेशन विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। अमेरिका में अप्रवासी नागरिकों पर विरोध में इमिग्रेशन अधिकारियों की ओर से किए गए छापों के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। इमिग्रेशन विरोध प्रदर्शन के बीच हजारों लोगों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई। कानून प्रवर्तन ने प्रदर्शनकारियों पर शहर में फेडरल डिटेंशन सेंटर के पास आंसू गैस और रबर की गोलियां चलाईं।
शुक्रवार को लॉस एंजेलेस के डाउनटाउन में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो शनिवार तक पैरामाउंट और कॉम्पटन जैसे लैटिनो-बहुल क्षेत्रों में भी फैल गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजेलेस शहर में धावा बोल दिया, प्रमुख राजमार्गों को बंद कर दिया और स्वचालित वाहनों में आग लगा दी।
दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नेशनल गार्ड की विवादास्पद तैनाती कर दी, जिसके बाद यह इमिग्रेशन सुधार आंदोलन शुरू हुआ, जिसका राज्य के गवर्नर और शहर के मेयर ने विरोध किया था। ट्रंप के आदेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को लॉस एंजेलेस में प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि अगर वे पुलिस अधिकारियों या सैनिकों पर थूकते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उनकी यह चेतावनी अप्रवासी नागरिकों पर छापों के विरोध में शहर में नेशनल गार्ड के सैनिकों को भेजने के कुछ घंटों बाद आई।
अमेरिका इमिग्रेशन नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए कम से कम 2,000 नेशनल गार्ड सदस्यों को तैनात करने के अपने फैसले का बचाव किया। लॉस एंजेलेस में विरोध प्रदर्शन अमेरिकी अप्रवासी नागरिक और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा छापे मारे जाने के बाद शुरू हुआ।
अमेरिका में अप्रवासी विरोध को लेकर गवर्नर न्यूसम ने औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस से यह अनुरोध किया था कि वह नेशनल गार्ड की “अवैध” तैनाती को वापस ले और सैनिकों का नियंत्रण राज्य सरकार को वापस कर दे, साथ ही यह भी चेताया कि उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में तनाव और बढ़ेगा। यूएस नॉर्दर्न कमांड के अनुसार, कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 300 सदस्यों को लॉस एंजेलेस शहर में 3 जगहों पर तैनात किया गया है। उनका काम संघीय कर्मचारियों और संपत्ति की सुरक्षा करना है।
लॉस एंजेलेस में प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर मेक्सिको के झंडे लहराते हुए भी देखा गया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हैं। लॉस एंजेलेस में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मेयर करेन बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि "प्रशासन ने लॉस एंजेलेस में इन प्रदर्शनों को मजबूती दी है। यह सिर्फ लोगों की सुरक्षा की बात नहीं है, यह कोई और एजेंडा है।"
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2282)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (947)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (707)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (532)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (260)
- दिल्ली (296)
- महाराष्ट्र (191)
- बिहार (244)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..