Dark Mode
  • day 00 month 0000
ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, सीएम मोहन यादव की सरकार पर बोला तीखा हमला

ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, सीएम मोहन यादव की सरकार पर बोला तीखा हमला

ग्वालियर के प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस (MPPCC) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने भाजपा सरकार को धोखा देने वाली, दिशाहीन और अराजक बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा का चरित्र ही धोखा देना है। उन्होंने कहा कि इनके मुख्यमंत्री ही अपना किया वादा पूरा नहीं करते, प्रदेश सरकार ने किसानों से और बहनों से जो वादे किये वो आज भी पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय सामाजिक आपातकाल के हालत हैं जिससे प्रदेश की जनता जूझ रही है।

 

जीतू पटवारी बोले- बहनों की अस्मत खतरे में, फिजूलखर्ची कर रही सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बहनों की अस्मत खतरे में है, हमारे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने जनता की आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया, तो उनकी आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ FIR करवा दी। सरकार जनता के काम करवाने की बजाय करोड़ों का कर्ज लेकर विज्ञापन और आयोजनों पर फिजूल खर्ची कर रही है, जिसका अनावश्यक भार प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है।

 

विजयपुर उपचुनाव में किया कांग्रेस की जीत का दावा
वहीं विजयपुर उप चुनाव (Vijaypur By-Election) को लेकर पटवारी ने कहा कि विजयपुर में जनभावना रामनिवास रावत के खिलाफ है। इस चुनाव में भाजपा धन का दुरुपयोग, प्रशासन का दुरुपयोग करना चाहती हैं, लेकिन विजयपुर की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि विजयपुर सीट का उपचुनाव कांग्रेस 100 नहीं, बल्कि 1 लाख प्रतिशत जीतेगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?