Dark Mode
  • Wednesday 23 July 2025 06:51:18
Hit and Run Case: अजमेर में तेज रफ़्तार इनोवा कार ने साइकिल सवार को कुचला, युवक की मौत

Hit and Run Case: अजमेर में तेज रफ़्तार इनोवा कार ने साइकिल सवार को कुचला, युवक की मौत

Ajmer : अजमेर में हिट एंड रन (Ajmer Hit and Run Case) का मामला सामने आया है। अजमेर के फॉयसागर रोड चामुंडा बीयर बार के पास रविवार रात काले रंग की तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। टक्कर मारने वाली काले रंग की इनोवा कार पर यूट्यूबर मि. खान वी-लॉगर लिखा है। कार को जब्त कर लिया गया है। मालिक की भी पहचान हो गई है। हादसा रविवार रात करीब 8 बजे का है। वहीं यूट्यूबर का कहना है कि, उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

गंज थाना ASI हरभान सिंह ने बताया- साइकिल सवार रफीक खान (50) पुत्र सुबान खान निवासी हाथीखेड़ा थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लोग घायल को जेएलएन हॉस्पिटल भिजवा चुके थे। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

साइकिल को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गयी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- फॉयसागर की तरफ से साइकिल सवार बीयर बार की तरफ आ रहा था। एकाएक तेज स्पीड में कार सामने से आई और साइकिल सवार का बैलेंस बिगड़ गया। हैडिल से उसके हाथ डगमगाए और कार टक्कर मारकर कर मौके से फरार हो गयी। साइकिल पूरी तरह टूट-फूट गई। पहिए मुड़ गए।

कार के पीछे लिखा यू-ट्यूबर मि. खान का नाम
ASI ने बताया- कार नंबर आरजे 01- यूए-1110 है। कार चालक देहली गेट इलाके का बताया जा रहा है। कार के पीछे यू-ट्यूबर मि. खान वी-लॉगर लिखा है। हालांकि कार किसकी है, ब्लॉगर खुद था या नहीं। खुद चला रहा था या कोई और इसकी जांच की जा रही है।

मि. खान ने दी सफाई

हादसे में अपना नाम सामने आने पर मि.खान ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सफाई दी। मि.खान ने कहा- उनका फैशन शो आने वाला है। इस कारण कई गाड़ियां लगी हुई है, जिस पर उनके नाम का बैनर लगा हुआ है। उनका हादसे से कोई लेना-देना नहीं है। गाड़ी उनकी नहीं है। उन्हें सिर्फ टारगेट किया जा रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?