
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 09 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
-
Renuka
- March 9, 2025
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 09 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
1. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। जिसके अन्तर्गत लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि बढ़ाई गई है। जिसमें अब 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही सीएम भजनलाल ने कहा कि- महिलाओं का विकसित भारत और विकसित राजस्थान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। महिलाएं राजनीति, कला, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित हर मोर्चे पर अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं।
2. श्री गंगानगर के गजसिंहपुर तहसील कार्यालय के सामने पिछले कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं सांसद कुलदीप इंदौरा ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों के हाल जानकर उनकी मांगों को सुनी। साथ ही सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा कि -किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को अभिलंब सकारात्मक कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन सरकार इसमें असफल रही।
3. बीकानेर के आशीर्वाद भवन में भारतीय रेलवे मजदूर संघ की ओर से 21वां अधिवेशन त्रैवार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें केंद्रीय रेल और फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने शिरकत की। साथ ही उन्होंने बताया कि- रेलवे अपनी गति बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, 8 हजार जगह पर ठहराव बंध करने का लक्ष्य है, जिसमें से 5 हजार जगह स्टॉपेज बंध कर दिए हैं।
4. राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को विश्व महिला दिवस के अवसर पर रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई। जिस पर महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि- विश्व महिला दिवस पर राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क बस योजना चालू करना एक है सराहनीय कदम है। वहीं महिलाओं ने राज्य सरकार को धन्यवाद किया ।
5. भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूमते हुए हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि यूआईटी थाना क्षेत्र की कार्यवाई में बदमाश के साथ अवैध कट्टा, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया । वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, उससे पूछताछ कर रही है।
6. बीकानेर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही, साथ ही पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत जनसुनवाई की। इसी के साथ बालिकाओं को केक खिलाकर उपहार दिए और उनसे बातचीत की।
7. होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' के तहत कार्यक्रम की शुरूआत की गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई है। जिसके तहत एक रेस्टोरेंट एरिया में फूड लाइसेंस डिस्प्ले नहीं किया जा रहा था, इसी के साथ पेस्ट कंट्रोल करवाने के बावजूद भी परिसर में चूहे और मक्खियां थीं।
8. कोटा राजस्थान जिला प्रशासन कोटा एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
9. कोटा के तलवंडी में महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं का सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में टेक्नो के निदेशक भुवनेश गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि- महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, राष्ट्रपति से लेकर व्यवसायी, चिकित्सा, शिक्षा, सेना सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
10. बारां में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग एवं हमारी लाड़ो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मौजूद रहे। वहीं ''नींव, लड़कियां भागे सबसे आगे'' नामक 5 किलोमीटर दौड़ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत करीब 350 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही बालिकाओं को भविष्य में खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
11. डीग में स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रभारी इंजीनियर शिवम उपाध्याय के नेतृत्व में एसडीएम देवी सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ज्ञापन में आरटीई के तहत राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे भुगतान में अनियमितताओं में सुधार का उल्लेख किया गया है। इसी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मोती शर्मा, विवेक दुबे, मयंक शर्मा, कोषाध्यक्ष बांके बिहारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (365)
- व्यवसाय (122)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (611)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..