
09 May 2025 : राजस्थान के आज के महत्वपूर्ण समाचार
-
Renuka
- May 9, 2025
09 मई 2025 की राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें
- मुख्यमंत्री भजनलाल ने भारत सरकार के "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत सीएम हाउस पर राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा पर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सेना के साथ समन्वय बनाए रखने और आवश्यक संसाधनों की तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के रंगबाड़ी बालाजी मंदिर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर 4 दिवसीय सेवा कार्यों का शुभारंभ किया। इस पहल के दौरान उन्होंने मूक प्राणियों के लिए जल और दाना उपलब्ध कराना हम सबका सामूहिक कर्तव्य बताया। यह कार्य जन जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- सिरोही के पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर साइबर अपराधों से बचाव के उपाय साझा किए। उन्होंने अनजान नंबरों से आने वाली लिंक या फाइलें न खोलने, सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्राइवेट मोड पर रखने और पासवर्ड व OTP किसी से साझा न करने की सलाह दी।
- भारत-पाक के तनाव के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय सेना की सरहाना की। साथ ही अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर पोस्ट की । साथ ही प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि सतर्क और सावधान रहें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
- कोटा के जवाहर नगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सतर्कता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
- डीग के गांव अऊ में राधा माधव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह के अंतिम दिवस पर कथा प्रवक्ता ने सुदामा चरित्र के माध्यम से सच्ची मित्रता और धार्मिक आचरण का संदेश दिया। उन्होंने गौ-ब्राह्मण निंदा से बचने, संयमित जीवन जीने और वर्तमान समाज में व्यभिचार, मदिरा और परनिंदा से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कई श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
- बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मदान मार्केट सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर करीब 9 हो गई है। वहीं मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, वहीं विधायक जेठानंद व्यास ने पीड़ित परिवारों को सहायता और एक सदस्य को संविदा नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
- राजस्थान पवित्र भोजनालय में 9 अप्रैल को हुई चोरी के मामले में किशनगढ़बास उप-कारागृह में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत थाने लाकर पूछताछ की गई। मनोवैज्ञानिक ढंग से हुई पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल कर ली, वहीं पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया ।
- अलवर के विवेकानंद चौक पर श्याम नवयुवक मंडल द्वारा भीषण गर्मी में निरंतर नि:शुल्क शीतल जल सेवा की जा रही है, जिसमें प्रत्येक मंगलवार और विशेष अवसरों पर राहगीरों को शर्बत व ठंडाई का प्रसाद भी वितरित किया जाता है। मोहिनी एकादशी के दिन बाबा श्याम की आरती व भोग के साथ सेवा कार्य की शुरुआत की ।
- भिवाड़ी पुलिस ने छापेमारी कर साईबर ठगों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है, केट, फुटबाल, टेनिस, लॉटरी आदि खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगवा कर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लैपटॉप, 62 एंड्रॉयड फोन, 4 वाई-फाई राउटर और 100 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए।
- राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर आज भी जारी है। सुबह अलवर, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में बारिश हुई। उदयपुर में बादल छाए । इसी के साथ मौसम विभाग ने 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2281)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (387)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (946)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (708)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (531)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (258)
- दिल्ली (295)
- महाराष्ट्र (191)
- बिहार (243)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (120)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (3)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%