
ट्रंप का गोल्डन डोम ऑफर: कनाडा को 51वां राज्य बनने का प्रस्ताव
-
Priyanka
- May 28, 2025
'अमेरिका का 51वां स्टेट बन जाओ, फ्री में देंगे गोल्डन डोम', ट्रंप ने कनाडा को दिया ऑफर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को एक विवादास्पद प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनता है, तो उसे $175 बिलियन की लागत वाले 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम में मुफ्त में शामिल किया जाएगा। अन्यथा, कनाडा को इस सिस्टम में भाग लेने के लिए $61 बिलियन का भुगतान करना होगा।
गोल्डन डोम क्या है?
गोल्डन डोम एक प्रस्तावित बहु-स्तरीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जिसका उद्देश्य अमेरिका को बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से सुरक्षा प्रदान करना है। यह सिस्टम उपग्रहों, ग्राउंड-बेस्ड इंटरसेप्टर्स और अन्य तकनीकों का उपयोग करेगा। व्हाइट हाउस के अनुसार, इसे तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा और इसकी लागत $175 बिलियन होगी। हालांकि, कांग्रेसनल बजट ऑफिस (CBO) का अनुमान है कि यह परियोजना 20 वर्षों में $161 बिलियन से लेकर $542 बिलियन तक खर्च कर सकती है।
कनाडा की प्रतिक्रिया
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "कनाडा कभी भी बिकाऊ नहीं होगा।" कार्नी ने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा अपनी संप्रभुता को बनाए रखते हुए, अमेरिका के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है, लेकिन किसी भी कीमत पर राज्य बनने का विचार नहीं किया जाएगा।
अमेरिका-कनाडा संबंधों में तनाव
ट्रंप के इस प्रस्ताव ने पहले से ही तनावपूर्ण अमेरिका-कनाडा संबंधों में और वृद्धि की है। इससे पहले, ट्रंप ने कनाडा के सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसे कनाडा ने जवाबी टैरिफ लगाकर प्रतिक्रिया दी थी। कार्नी ने इन टैरिफ को अनुचित बताते हुए कहा था कि वे कनाडा की अर्थव्यवस्था पर हमला कर रहे हैं।
ट्रंप का यह प्रस्ताव न केवल रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह अमेरिका की विदेश नीति में भी एक महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाता है। कनाडा को राज्य बनाने का प्रस्ताव एक राजनीतिक बयान से अधिक प्रतीत होता है, जो दोनों देशों के बीच के रिश्तों को और जटिल बना सकता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा इस प्रस्ताव के प्रति अपनी नीति में क्या बदलाव करता है, और अमेरिका के अन्य सहयोगी देशों की इस पर प्रतिक्रिया कैसी होती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1759)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (288)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (740)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (539)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (422)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (324)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..