Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 19 जुलाई 2025 की आज की खबरें

राजस्थान की 19 जुलाई 2025 की आज की खबरें

  • वासुदेव देवनानी और संजय शर्मा ने अजमेर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और 'वन एवं पर्यावरण अभियान' के तहत चलाया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासनहीनता को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। मदन दिलावर ने कहा कि- राजकीय सेवा में अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, राजकीय विद्यालय आंवलहेडा के शिक्षक को विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप सिद्ध होने पर पदच्युत कर दिया गया है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम का दौरा किया और इसे देश का सबसे उत्कृष्ट म्यूजियम बताया। उन्होंने कहा कि यहां सादगी और अत्याधुनिक तकनीक का अद्भुत मेल है, जिसे देश-विदेश के पर्यटकों तक पहुंचाना चाहिए।
  • डीग नगरपरिषद सभागार में गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह व विधायक डॉ. शैलेश सिंह की उपस्थिति में साधारण सभा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेले को भव्य रूप देने हेतु 45 लाख के बजट का अनुमोदन किया गया और महिला पिंक टॉयलेट का लोकार्पण व पौधरोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
  • बारां जिला प्रभारी सचिव टीकमचंद बोहरा ने अटरू क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया, बुधसागर तालाब पर पौधारोपण से शुरुआत करते हुए पुनर्वास कॉलोनी, विद्यालयों और शेरगढ़ किले का भ्रमण कर जनसुनवाई एवं आवश्यक निर्देश दिए।
  • डीग के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट क्लास, गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन और तकनीकी शिक्षा जैसी सुविधाएं मिलने से अभिभावकों का रुझान सरकारी स्कूलों की ओर तेजी से बढ़ा है, वहीं इस वर्ष विद्यालय का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
  • अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत विधायक अनीता भादेल और वन मंत्री संजय शर्मा के नेतृत्व में पौधे लगाकर कार्यकर्ताओं को संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
  • डीग में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित और मानवीय समाधान के निर्देश दिए, साथ ही जलभराव व साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।
  • सांचौर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली ने अमृता देवी गौशाला में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की, जिसमें कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • राजस्थान पुलिस ने R.P.A., जयपुर में मानव तस्करी पर राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर विशेषज्ञों के साथ मिलकर जागरूक समाज और एकजुट प्रयास से इस अपराध को रोकने पर चर्चा की, पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
  • बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम ने राजस्थान में प्रवेश कर जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश का कारण बना, जबकि अजमेर और उदयपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, वहीं अन्य संभागों में बारिश की गतिविधियां कम होने लगी हैं।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?