
पढ़िए आज 22 जून की देश की प्रमुख 11 खबरें
-
Priyanka
- June 22, 2025
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर आम जनों को योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और यह आत्मिक, मानसिक एवं भौतिक स्वास्थ्य को समृद्ध करेगा ।
- ऑपरेशन सिंधु के तहत एक विशेष चार्टरफ्लाइट से 517 भारतीय नागरिक — जिनमें छात्र और धार्मिक तीर्थयात्री शामिल हैं — सुरक्षित रूप से नई दिल्ली पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरानी सरकार की सहायता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
- डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली के नेहरू पार्क में राजनयिक समुदाय के साथ #InternationalYogaDay समारोह में भाग लेकर योगाभ्यास किए। उन्होंने कहा कि योग “सीमा, पृष्ठभूमि, उम्र या क्षमता से परे” सबके लिए है.
- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में सुबह के भ्रमण के दौरान सेब के पौधों का निरीक्षण कर एप्पल मिशन के तहत किसानों को 80% तक सब्सिडी की जानकारी दी। यह पहल राज्य में बागवानी को नई दिशा प्रदान करने, किसानों की आय बढ़ाने एवं ग्रामीण विकास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में “प्रतिदिन पौधारोपण” के संकल्प को दोहराते हुए एक पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन की आधारशिला हैं, जो प्राणवायु देने के साथ धरती को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाते हैं—उन्होंने सभी से पौधरोपण का संकल्प लेने को प्रेरित किया।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर, हिमाचल में युवा साथियों से प्रेरित होकर नशे का स्पष्ट विरोध करते हुए कहा, “नशे को कहो ना, ज़िंदगी को कहो हाँ।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी ऊर्जा देशाभिमुख कार्यों में लगाएं और नशे से स्वयं व अपनी पीढ़ी को मुक्त रखें।
- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के गंडरबाल में ₹4.15 करोड़ की लागत से बने एक सामुदायिक हॉल का उद्घाटन किया, जो स्थानीय विवाह के लिए सुलभ स्थान प्रदान करेगा। इसके साथ ही, उन्होंने नल्ला सिंध पर 50‑मीटर की पुल की आधारशिला भी रखी—जिस से स्थानीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा ।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में श्री क्षेत्र पंढरपुर आषाढी वारी के लिए 'चरण सेवा' आरोग्य जनजागृति रथ का उद्घाटन किया, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। यह पहल वारकरी आंदोलनों के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के डोंगला स्थित वराहमिहिर खगोलीय वेधशाला में ‘खगोल विज्ञान एवं भारतीय ज्ञान परंपरा’ राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि ऋषियों द्वारा विकसित शंकु यंत्र के माध्यम से सूर्य की गति का अनुभव कराने का कार्यक्रम भी शामिल है, जो भारत की प्राचीन वैज्ञानिक विरासत को उजागर करता है.
- असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने चिरांग जिले के काजलगांव में ₹72.79 करोड़ की लागत से निर्मित 500 बंदियों की क्षमता वाली जिला कारागार का उद्घाटन किया। इस आधुनिक जेल में 60 क्वारंटाइन सेल, 5 एकल कारावास कक्ष, 35 एनएसए बंदियों के लिए स्थान, और पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए अलग-अलग वार्ड शामिल हैं ।
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 से 25 जून तक महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिससे शहर में जलभराव और यातायात बाधित होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भी मॉनसून की पूर्व-आगमन के साथ 24 जून से भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट और उमस में वृद्धि हो सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1739)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (283)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (725)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (535)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (190)
- दिल्ली (216)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (320)
- वीडियो (1031)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%